संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र। सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली राबर्ट्सगंज पर आज माता उन्मुखीकरण एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया सरस्वती वंदना के बाद ए आर पी हृदेश सिंह ने उपस्थित सभी माताओं को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है। और पूर्व बाल्यावस्था एवं देखभाल शिक्षा बच्चों (3 से 6 वर्ष) को विकास के आरंभिक वर्षों के दौरान स्वास्थ्य, पोषण, देखभाल और सीखने के अवसर उपलब्ध कराती है। संबंधित आयुवर्ग के बच्चे सबसे अधिक अपनी माता से भावानात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। उक्त को ध्यान में रखते हुए बच्चों के समग्र विकास बच्चों की प्रथम शिक्षिका माता को बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं सीखने के अवसर से संबंधित बिन्दुओ पर उन्मुखीकरण किया गया। प्रधानाध्यापिका सुषमा ने माताओं- अभिभावको को स्वच्छता, स्वास्थ्य और बच्चों के देखभाल हेतु जागरुक किया और पर्यावरण को साफ सुथरा रखने हेतु विशेष बल दिया। नाखून, दाँत, बाल एवं प्रतिदिन स्नान के महत्व के बारे मे माताओं को समझाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका पूजा पांडेय ने बच्चों को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने के लिए प्रेरित किया।आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा विभाग द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओ के विषय मे जानकारी माताओं को दी गयी एवं बच्चों को समुचित पोषण देने हेतु जागरुक किया गया |कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाएँ एवं बच्चों के साथ गाँव की सभी मातायें सम्मिलित हुयी। कार्यक्रम के अंत में ARP हृदेश द्वारा शैक्षिक सत्र सिंह 2023-24 में निपुण हुए सभी बच्चों एवं कक्षाध्यापिकाओ को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा , पूजा पांडेय,प्रियम्बदा पांडेय, सुनीता तिवारी, SMC अध्यक्ष ,इंदू सिंह,प्रमिला,आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि सभी का गरिमामई उपस्थिति रही I

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग