रवि सिंह
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीडर गांव में एनएच 39 मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह साढ़े 5 बजे एक 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर नाफ़ा नाला पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फिट नीचे गड्ढें में कूद गई जिससे तेज धड़ाम की आवाज सुन गांव वाले सकते में आ गए , देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने देखा कि चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो कराह रहे हैं, ग्रामीणों की सहायता से निजी वाहन से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में 40 वर्षीय चालक सोहन कुमार पुत्र सुखर उरांव निवासी गढ़वा को सीने सहित सिर में गंभीर चोटें आयी है जो मुंह से खून की उल्टियां कर रहा था ,वहीं 24 वर्षीय खलासी मनीष कुमार पुत्र राजेन्द्र ग्राम कुस्महा गढ़वा को भी शरीर के कई स्थानों पर गंभीर चोटें आई है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी परिजन भी गढ़वा से यहां दुद्धी के लिए चल दिये हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रिप ट्रेलर कोयला लेने के लिए झारखंड से रेनुकूट की तरफ जा रही थी कि दुद्धी के बीडर गांव में हादसे की शिकार हो गयी , वाहन पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फिट नीचे गढ्ढे में कूद गई।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित