महिला की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार, भूमि विवाद में हुई थी हत्या

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतिक महिला के पति हरिदास के द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुटे हुए थे। वही मृत हुई महिला के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े हुए थे। मामला तुल पकड़ता देख पुलिस टीम ने सभी पांचों आरोपियों को धर दबोचा,और सुरक्षा की दृष्टिगत काफी संख्या में पुलिस फोर्स वहां मौजूद रही।इस दौरान क्षेत्राधिकार दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया, तथा मृतक महिला के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। आपको बताते चले की हरिदास पुत्र छट्टू निवासी रजखड अपने भूमिधरी जमीन आराजी न. 2192, 2193 (क) की पैमाइश के लिए 11 जून को तहसीलदार दुद्धी के यहां प्रार्थना पत्र दिया था।Nजिस पर तहसीलदार दुद्धी ने क्षेत्रीय लेखपाल को मामले को निस्तारित कर आख्या देने के लिए आदेशित किया।करीब 20 दिन बीत जाने के बाद राजस्व कर्मी व स्थानीय पुलिस मौके पर गए और दोनों पक्षों समझते हुए हरिदास का सीमांकन करके चले गए , जिस पर एक पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ, गुरुवार को जब हरिदास अपने जमीन पर पक्की निर्माण हेतु पिलर उठने लगा तभी विपक्षी मकसूदन,बदन सिंह तथा उसके अन्य सहयोगी वहां पहुंच गए और मकसूदन की पत्नी रुंदा देवी ने कौशल्या देवी के साथ जमकर मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसको लेकर मृतिका के पति के द्वारा दुद्धी कोतवाली में लिखित रूप से तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका कौशल्या के पति हरिदास के तहरीर पर गाव के ही पांच लोगों के ऊपर बीएनएस की धारा 105/ 191/(2)/ 324(2)/ 352, के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।और सभी को आज गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार हुए लोगों में मकसूदन,बदन सिंह, रुंदा देवी,अनिल तथा मकसूदन का लड़का शामिल है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *