(अरविन्द दुबे )
सोनभद्र। पुलिस का अनवरत प्रहार- एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 120 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये) बरामद- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में आज को एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर परासी शहीद उद्यान के पास से 03 अभियुक्त को 120 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 8/21/27ए/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्ता मनीषा सिंह ने बताया कि चन्द्रकान्त गौतम व धर्मवीर उर्फ पंकज हमसे हीरोईन खरीदने के लिए प्रयागराज से रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र आये थे, जिन्हे 120 ग्राम हेरोईन देने के लिए मैं म्योरपुर से रॉबर्ट्संगज आयी थी इन लोगों के पास पैसा कम होने के कारण इन्हें मैने 90 ग्राम ही हेरोइन दी थी शेष 30 ग्राम हेरोइन अपने पास रख ली थी।

हम लोग यहां से निकलने ही वाले थे कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। महिला ने बताया कि धर्मवीर उर्फ पंकज से मेरे पिता जितेन्द्र उर्फ मुन्ना कहार की मुलाकात गुरमा जेल सोनभद्र में हुई थी। जब दोनों जेल से बहार आये ते हेरोइन बेचना शुरू कर दिया। चन्द्रकान्त ने पूछताछ में बताया कि वह इससे पहले जौनपुर से हेरोइन में, बरेली से नकली नोट में, बिहार से गांजा के प्रकरण में जेल जा चुका है। अपने मित्र धर्मवीर उर्फ पंकज के कहने पर रॉबर्ट्सगंज से हेराइन लेने आया था। धर्मवीर उर्फ पंकज ने बताया कि इससे पहले वह थाना बभनी से गांजा के प्रकरण में जेल गया था वहीं पर उसकी मुलाकात जितेन्द्र उर्फ मुन्ना कहार से हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद हम दोनों ने हेरोइन बेचना शुरू कर दिया। अपने मित्र चन्द्रकान्त गौतम को हेरोइन खरीदवाने के लिए आया था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित