ओबरा: (राकेश पाठक)-नगर के चोपन रोड पर स्थित ग्रीन माउंटेन स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, टैग एंड वार , म्यूजिकल चेयर आदि कई खेलों में बच्चे प्रतिभा किया तथा विजयी रहे। स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने बच्चों को मोटिवेशनल बाते बताई, जिससे कि जो बच्चे जीत न पाए हो वो निराश न हो। मृत्युंजय चौधरी ने कहा कि आप सभी ने अच्छी मेहनत की। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे किसी न किसी नंबर पर जीत अवश्य तय करते है, इसलिए किसी को निराश नहीं होना चाहिए, उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दिया। विनीता कुमारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो बच्चे पीछे रह गए उनको निराश होने की जरूरत नहीं है, आगे प्रयास करते रहे, उनकी भी जीत अवश्य होगी। अन्नू सिंह ने कहा कि आपको सभी खेलो में भाग जरूर लेना चाहिए, जिससे कि हमें उस खेल के बारे में जानकारी मिल सके, खेल के जगत में अनेकों खिलाड़ियों ने अपने नाम रोशन किए है, अगर आप मेहनत करते रहेंगे तो आगे आप भी खेल जगत में अपना नाम रोशन कर सकेंगे। प्रधानाचार्य टी एन झा ने सबको बधाई दिया और खेल का समापन कराया। उप प्रधानाचार्य धर्मजीत कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। लंबी कूद में कक्षा 8 में अवनीश यादव प्रथम , सत्यम द्वितीय एवं शुभम गौड़ तृतीय , कक्षा 7 में अभिनव प्रथम, विशाल द्वितीय एवं नितेश तृतीय, एलकेजी में सानवी प्रथम , रूमैश द्वितीय और मयंक कुमार तृतीय, यूकेजी में प्रिया प्रथम, अंशिका द्वितीय और पारी तृतीय पर रहे, बाकी विजयी हुए बच्चों में लेकजी में आर्यन, शिव कुमार, प्रियांशी यादव, उत्कर्ष, प्रिंस, सैफ आलम, आरुषि, गुलनाज बनो, यूकेजी में इफरा, सिद्धि राव, शिवांश चौधरी, गोलू, नुमान, आर्या, कनक, कक्षा एक में आर्यन साहनी, हर्ष यादव, तौकीर, सिया, अनामिका गुप्ता, पीहू रावत, दिव्यांशु झा, मयंक, ताबिश, आर्य विश्वकर्मा, जया, विद्यांशी रानी, आदि बच्चे विजयी रहे। विद्यालय के प्रबंधक अमित सिंह कुशवाहा ने सभी विजयी बच्चों को बधाई दी और प्रथम द्वितीय और तृतीय पद तक बच्चे सभी बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में लक्ष्मी गुप्ता, तमन्ना बानो, पूजा कुमारी, पूनम गुप्ता, आरती मौर्या, अंजली गुप्ता, रूमी सिन्हा, गुलशन, आफरीन बानो, सुनैना शर्मा, आदि मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित