दुद्धी/सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी):- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोहडा गांव के जंगल में वभनी बन रेंज की वन विभाग की टीम मिली सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची। दरअसल वन विभाग को यह जानकारी मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा वन क्षेत्र से लकड़ी काटकर तस्करी की जा रही है। जिसको देखते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर 6-7 की संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान जब वन विभाग के द्वारा ज़ब उनसे इकट्ठा होने के बारे मे जानने का प्रयास किया गया तो इन लोगों के द्वारा बभनी रेंज के वन विभाग की टीम पर अचानक हमला बोल दिया।जिसमें एक दरोगा व पांच वाचर घायल हो गए सभी को इलाज के लिए तत्काल दूद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग के द्वारा दुद्धी कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया ।गोहडा गांव से सटे जंगल मे वन विभाग के वाचरों के द्वारा यह जानकारी दी गई की गोहडा स्थित प्लांटेशन के पास पेड़ काटने की संभावना है जिसको देखते हुए वन दरोगा अरविंद तिवारी के नेतृत्व में पांच वाचरों के साथ मौके पर पहुंचे वहां पहुंचने पर देखा कि 6से 7 लोग पहले से मौजूद हैं और जब उनसे वहां इकट्ठा होने के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन सब ने अचानक वन विभाग की टीम पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया जिसमें वन दरोगा और 5 वाचर घायल हो गए जिनका इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूधी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग की टीम के द्वारा दूद्धि कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है वही बभनी रेंज के रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे नहीं बताया कि वन विभाग के वाचरों के द्वारा यह जानकारी मिली थी कि गोहडा वन क्षेत्र से लकड़ी काटकर तस्करी किए जाने की संभावना है जिसको देखते हुए वन विभाग की टीम मौके पर गई और जब वहां इकट्ठा लोगों से इकट्ठा होने के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो टीम ने अचानक हमला बोल दिया। वही रेंजर ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों में शामिल अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं जो पहले भी हत्या जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता