ओबरा पी जी कालेज में स्वच्छता जागरूकता एवं अन्य विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

Share

ओबरा,सोनभद्र (राकेश पाठक)- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत ‘स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम’ एवं अन्य विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने पहले महाविद्यालय परिसर की साफ – सफाई की फिर रैली निकालकर स्थानीय बस्ती के रहवासियों दुकानदारों एवं आम जनमानस के साथ स्थानीय साफ-सफाई पर संवाद स्थापित करते हुए उन्हें स्वच्छता का संदेश दिया । आसपास की बस्ती में कूड़ा-प्रबंधन, सीवर व्यवस्था व स्वच्छ जल आपूर्ति एवं अन्य साफ सफाई से संबंधित इंतजामों को भी NSS स्वयंसेवियों ने समझा। इसी क्रम में स्वयंसेवकों ने वर्तमान व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की NSS की इकाइयों की तरफ से हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया गया। रैली में शामिल स्वयंसेवको ने स्वच्छता अभियान के दौरान राम-धुन ‘रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान’ का गायन कर सभी राहगीर व स्थानीय रहवासियों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार द्वारा स्वच्छता जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में गांधी जी के स्वच्छता सम्बन्धी विचारों को वर्तमान परिवेश में आत्मसात करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने गांधी जी के जीवन दर्शन को धारणीय समाज के निर्माण की नींव बताया । उन्होंने गांधी जी द्वारा दिए गए स्वच्छता के संदेश व उसके महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्वच्छ ,सुंदर, समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए सभी को आगे आकर अपना हर संभव सहयोग देने का आवाहन किया। डॉ. विकास कुमार ने गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों और उनसे होने वाली हानियां पर चर्चा की। डॉ.आलोक यादव ने अपने आसपास के वातावरण की स्वच्छता के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता पर भी प्रकाश डाला। डॉ. सचिन कुमार ने सभी शिविरार्थियों को स्वच्छता को अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाकर साफ – सफाई पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस की छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका का भी सुंदर प्रदर्शन किया गया। रैली का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ.विकास, डॉ.आलोक यादव एवं डाॅ. सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. विकास कुमार ने सभी सहभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त एक दिवसीय शिविर के कार्यक्रम में प्रो. राधाकांत पांडेय, प्रो. उपेंद्र कुमार, प्रो. राजेश प्रसाद, डॉ. विभा पांडेय, डॉ.वैशाली शुक्ला, डॉ बीना यादव, डॉ. अंजली मिश्रा इत्यादि प्राध्यापकगण, श्री महेश पांडेय, सरफुद्दीन, मनीष इत्यादि कर्मचारीगणों के साथ – साथ राजा भैया, आनंद, अक्षय चौबे, प्रिंस शर्मा,नित्या, प्रिया, आँचल, खूशबू, कामना, साक्षी, राजेश, रजनीश, ओम तिवारी, मधु, छोटी, रोज तिवारी, इत्यादि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *