पर्यावरण प्रदुषण (जहरीली दुर्गंध) से परेशान लोगों ने डीएम नामित सौंपा ज्ञापन

Share

डाला/ सोनभद्र (राकेश पाठक)- स्थानीय नगर पंचायत के डाला बाजार के रहवासियों ने स्थानीय निजी कंपनी ‌पर भारी मात्रा में कचड़ा जलाकर व कचरा डंपिंग कर नगर क्षेत्र में दुर्गंध फैलाने व पर्यावरण को दूषित किए जाने का आरोप लगाते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार की दोपहर में जिलाधिकारी सोनभद्र के नामित पत्र चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल को सौंपा ,स्थानीय नगर वासियों द्वारा सौंपे गए पत्रक के माध्यम से अल्ट्राटेक कंपनी पर आरोप ‌ लगाते हुए अवगत कराया गया कि कुछ महीने से नगर डाला क्षेत्र में स्थित कंपनी में कचड़ा जलने से स्थानीय नगरवासी बहुत परेशान हैं कचड़ा जलने से पूरे नगर में बहुत दुर्गध फैलता है और पर्यावरण प्रभावित होता है जिससे डाला नगर के लोग काफी परेशान हैं लोगों को दुर्गंध के कारण सॉस लेना दूभर हो गया है नवजवान बुजुर्ग यहा तक के स्कूल जाते समय डाला बाजार से गुजरने के दौरान छोटे छोटे बच्चों को नाक बंद कर स्कूल जाना पड़ता है ।महोदय पर्यावरण दूषित होने के कारण लोगो को गंभीर बीमारियों का भय सता रहा है कभी-कभी तो कचड़ा जलने से दुर्गंध इतनी तेज रहती है की लोगों के घरों तक दुर्गंध प्रवेश कर जाता है और वयस्क तो वयस्क छोटे बच्चे तक दुर्गंध के कारण विचलित हो जाते हैं और रात में दुर्गंध के कारण बेचैन होकर बिस्तर से उठ कर बैठ जाते हैं महोदय हम डाला नगर वासी दुर्गंध से बहुत दुखी है हम नगर वासियों को भी स्वच्छ व साफ पर्यावरण में रहने व स्वच्छ हवा में साँस लेने का पूरा अधिकार है ।आदि समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कंपनी द्वारा जलाये जा रहे कचड़ा व कचड़ा डंपिंग से नगर क्षेत्र में फैल रहे दुर्गंध की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया गया।
इस दौरान बबुन्दर पाठक, नागेन्द्र पासवान,मदन अग्रहरि, राजेश मौर्य, हरेराम गुप्ता, संजय ,दिवाकर सभासद संतोष कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।
इस संबंध में चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल ने बताया की पत्रक मिलते ही मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *