सांसद छोटेलाल खरवार ने कनहर सिंचाई परियोजना मुख्य बांध का किया निरीक्षण

Share

दुद्धी/ सोनभद्र(रवि सिंह):– राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सपा सांसद छोटे लाल खरवार ने रविवार को कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध का निरीक्षण करते हुए विस्थापित कालोनी के रहवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।इस दौरान मीडिया से सांसद ने बताया कि कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य 2014 में शुरू हुआ तब सपा की सरकार थी जहां परियोजना निर्माण शुरू हुई और लगातार चलता रहा धन की कोई कमी नहीं हुआ।साथ डूब क्षेत्र के विस्थापित परिवारों को तीन पीढ़ी तक का पुनर्वास पैकेज देने का ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए क्रियान्वयन भी कराया।वर्तमान की भाजपा सरकार परियोजना निर्माण सहित विस्थापितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है ना परियोजना पूरा करा रही है ना ही विस्थापितों को पैकेज दे रही है,करीब 10 वर्ष बीत गए ना परियोजना का कार्य पूर्ण हुआ ना विस्थापितों को पैकेज मिल सका।केंद्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद भी वन विभाग ,रेलवे और नेशनल हाईवे से अभी तक स्वीकृति नहीं मिली जिससे सुरंग और जल सेतु का कार्य अधर में लटका हुआ है।परियोजना का बजट रिवाइज कर केवल धन का बंदरबाट किया जा रहा है।परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य 2918 था।विस्थापित कालोनी ने कई विस्थापितों ने बताया कि यहां मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी सड़क सब प्रभावित है।पीने के लिए पानी लेने दूर जाना पड़ता है ,बिजली विभाग बिल के लिए परेशान करती है।कालोनी डूब क्षेत्र का है इसलिए यहां शासन से संचालित विकास कार्य नहीं होते।इस पर श्री खरवार ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं को संसद में उठाएंगे और प्रयास करेंगे कि विस्थापित कालोनी का विकास कार्य दुद्धी या बभनी ब्लाक से हो।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *