पति से जान से मारने की धमकी देने पर विवाहिता ने पुलिस से लगाई गुहार।
दुद्धी/सोनभद्र (रवि सिंह, गिरीश तिवारी)-कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता का नहाते समय का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पड़ोस के युवक द्वारा कई बार दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है ,युवक द्वारा विवाहिता को बुलाने से नही आने पर उसके पति को जान से मार कर फेंक देने की धमकी दी गई तो उसने यह बात अपने स्वजनों को बताई तो परिजन अवाक रह गए | जानकारी होने पर मामले में बुधवार को जब ग्राम प्रधान ने पंचायत बैठाई तो आरोपी पक्ष नही पहुँचा ,तब जाकर पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|
दिए तहरीर में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को अवगत कराया कि आरोपी युवक ने करीब एक माह पूर्व दोपहर के ढाई बजे नहा रही थी उसी समय आरोपी युवक ने उसका निर्वस्त्र फ़ोटो व वीडियो बना लिया इसके बाद कही से विवाहिता का नम्बर हासिल कर उसे फोन लगाया और उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की मांग नही मानने पर उसके वीडियो को वॉयरल करने की धमकी दी|पीड़िता ने वीडियो वॉयरल हो जाने की डर से युवक द्वारा जैसा कहा गया वैसा किया गया और इस दरमियान कथित आरोपी ने उससे कई बार संबंध बनाए|16 फरवरी को रात्रि के 12:58 बजे युवक ने विवाहिता को वीडियो कॉल किया और उसे बुलाने लगा ,विवाहिता के मना करने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी तक दे डाली | युवक के धमकी से डरी विवाहिता ने यह बात अपने पति व ससुर को बताई तो वे अवाक रह गए| पीड़िता के पति व ससुर ने यह बात ग्राम प्रधान को बताया ,प्रधान ने आज बुधवार को जब मामले की वास्तविकता जानने के लिए पंचायत बुलाई तो आरोपी पक्ष नही आये इसके बाद पीड़िता ने दुद्धी कोतवाली पहुँच कर तहरीर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई| उधर पुलिस पीड़िता से तहरीर मिलते ही मामले की छानबीन में जुट गई है|
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई