डाला/ सोनभद्र(गिरीश तिवारी):- जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चोपन थाना पुलिस ने शुक्रवार को सायं 7.38 के लगभग मुखबीर की सूचना पर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग डाला चढ़ाई से बोलेरो वाहन संख्या- JH01CY2224 की जांच की तो 820 प्लास्टिक की सीसी आफ्टर डार्क ब्लू रेयर ग्रीन व्हिस्की 180 ML बरामद हुई वहीं बोलेरो पर बैठे तीनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिसमे वांछित अभियुक्त देवराज पुत्र चंद्रमणि निवासी रावर्ट्सगंज सोनभद्र, वाहन सं0- JH01CY2224 बोलेरो का स्वामी रंजीत कुमार पुत्र शोधन महतो निवासी महतो टोला नियर शिवालय मंदिर डुलमी कान्देर राजरप्पा डुलमी रामगढ़ 825101, दीपक कुमार पुत्र रामप्रवेश पासवान निवासी अमेर नावानगर वैशाली बिहार पिन कोड- 844503,मुन्ना कुमार पुत्र रंजीत भगत निवासी अमेर, वैशाली, बिडुपुर बाजार बिहार-844503,एक ब्यक्ति नाम पता अज्ञात को अन्तर्गत धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही गई गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चोपन थाना विजय कुमार चौरसिया, उ0नि0 आशीष पटेल डाला चौकी प्रभारी,हे0का0 हरि सिंह यादव,हे0का0 मनोज कुमार,का0 सत्यप्रकाश मौजूद रहे ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई