DLC स्कूल मे 16 वॉ वार्षिकोत्सव बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया।

Share

दुद्धी सोनभद्र :(रवि सिंह)
कस्बे के डीएलसी पब्लिक स्कूल में आयोजित 16 वे वार्षिकोत्सव मे छात्र /छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्यतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या समारोह अध्यक्ष,सीएचसी अधीक्षक डॉ शाह आलम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई। बाद में भगवान गणेश के गणेश लीला पर डांस गीत एवं देश भक्ति गीत,नन्नहा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं पर सामूहिक रूप से ग्रुप डांस बच्चों ने प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों का मनमोहन लिया। इसके उपरांत नशा मुक्ति पर नृत्य और नाट्य प्रस्तुति कर लोगो को इन समाज विरोधी गतिविधियों से बचने के लिए जागरूक किया।
मुख्य अतिथि बीईओ महेंद्र मौर्या ने अपने सम्बोधन मे कहा कि डीएलसी विद्यालय के सभी बच्चे संस्कारों की नींव रख रहे है। उन्होंने बच्चों के समग्र सर्वागीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
विशिष्ट अतिथि रविंद्र जयसवाल ने छात्रों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और लक्ष्य निर्धारण से बच्चे सफलता की ऊंचाइयों पर जा सके, और दुद्धी क्षेत्र का नाम पुरे भारत देश मे रोशन करें।
विद्यालय प्रबंधक श्रवण कुमार जयसवाल ने बताया कि छात्रों के बौद्धिक,शारीरिक विकास के लिए नियमित रूप से प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल खुद आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार और विक्रम सिंह द्वारा किया गया ।
प्रधानाचार्य रामानुज दुबे, शैलेश मोहन,अध्यापक सौरभ पांडेय, गोविंद कुमार,बाल्मीकि द्विवेदी अध्यापिकाएं मनोज जयसवाल,संतोष सिंह,गोविंद मिश्रा, नौरीन और निशा कौर के साथ
सहित सैकड़ों बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *