संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र : केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन उत्तर प्रदेश पिछडा वर्ग राज्य आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली ने किया कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘उत्तर प्रदेश-देश का ग्रोथ इंजन’ रखा गया यह आयोजन प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति को समर्पित था। महोत्सव में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई स्टॉल को रंगोली, फूल-मालाओं और गुब्बारों से सजाया गया कार्यक्रम में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और आवास योजना के
प्रमाण पत्र दिए गए आईटीआई के छात्रों को टैबलेट और दिव्यांगजनों को किट वितरित
की गई खास मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके सराहनीय कार्य के
लिए प्रशस्ते-पत्र दिए गए। अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को छात्रवृ्ति स्वीकृति प्रमाण – पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की
छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए । संस्कृति विभाग के कलाकारों ने करमा नृत्य और लोक गीत की प्रस्तुतियां दीं वही पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग उOप्रo के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार
ने 8 वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसान हित में क्रांतिकारी कदम उठाने और प्रदेश को निवेश के आकर्षण का केंद्र बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल
की हैं उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी, सड़कों में गढ्ढे, बिजली संकट, व्यापारी पलायन
जैसी समस्याएं आम थीं। सरकार बनने के बाद अपराध पर नियंत्रण,एंटी-रोमियो स्क्वायड, सख्त पुलिसिंग और बेहतर कानून व्यवस्था के
चलते उत्तर प्रदेश अब अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन चुका है जनपद सोनभद्र विद्युत का हब केन्द्र रहा है और यहां पर विद्युत का उत्पादन व्यापक स्तर पर होता है, जनपद प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुभ का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगायी, इस
दौरान प्रदेश सरकार द्वारा दिव्य और भव्य व्यवस्था की गयी थी।
जिसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है। उत्तर प्रदेश अब सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति ने प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह महोत्सव सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों का प्रमाण है और
जनता के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक भी इस अवसर पर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा किे त्रिदिवसीय महोत्सव में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये हैं, जिसके माध्यम से जनपद व प्रदेश के विकास में किये गये कार्यों को दर्शाया गया है। इन स्टालों के माध्यम से कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ सकता है। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद राम सकल भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता जिलाधिकारी बी सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण वह अधिकारी गण उपस्थित रहे
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित