जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की कमिश्नर व डीएम ने सुनी समस्या

Share

(रवि सिंह)

दुद्धी/सरकार आपके द्वार योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय डुमरडीहा परिसर में शाम 4 बजे विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में जन चौपाल आयोजन गया।इस दौरान जिलाधिकारी बी एन सिंह ने शासन के द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों एवं लाभार्थियों से जानकारी ली।
इसी क्रम में आंगनवाड़ी केंद्र से संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गई जिस पर ग्रामीणों के आंगनवाड़ी केंद्र पर जा रहे बच्चो के वजन करने वाले मशीन और हाइट स्केल मशीन न होने से बच्चों के वजन करने में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया जिस पर तत्काल संबंधित को मशीन खरीदने का निर्देश दिया। इसी दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पर वाटिका न होने की दशा में सीडीपीओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक वाटिका लगाकर फोटो नहीं भेजेंगे तब तक वेतन नहीं मिलेगा।सामुदायिक शौचालय के बारे में जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों ने साबुन और डब्बा न होने की शिकायत की जिस पर तत्काल सामानों को खरीदने का निर्देश दिया।वहीं श्याम किशोर ने शौचालय न मिलने की शिकायत किया तो एडीओ पंचायत दुद्धी ने तुरंत खडे होकर पटाक्षेप करने लगे तो मंडला आयुक्त ने परिचय पूछेते हुए फटकार लगते उन्हें सहित अन्य
दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिया गया।
जिस पर कनकोडवा विद्यालय के प्रधानाचार्य के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत ग्रामीणों ने की, साथ ही एक विद्यालय में 158 बच्चो का नामांकन होने के बाबजूद 140 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए 18 बच्चे नहीं आए तो कमिश्नर ने ग्रामीणों से कहा कि बच्चो को जरूर स्कूल भेजे।एएनएम को केंद्र पर उपस्थित रहने एवं गाँव मे ही निवास करने के निर्देश दिये।
इस दौरान सीएमओ अश्वनी कुमार ने 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले जन संचारी अभियान के बारे में बताया ।मनरेगा से हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली, जिस पर मनरेगा की मजदूरी न मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने करते हुए पुराने कार्यों के भुगतान करने की बात कहा जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एक मनरेगा निर्माण की जांच करने के लिए
एडीपीआरओ को मौके पर भेजा।ग्रामीणों के पेंशन मामले मे कई ग्रामीणों ने वृद्धा विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की।
इस पर ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण का वेतन रोकने का भी निर्देश दिया।
ग्रामीणों ने गांव में कई विद्युत पोल और खंभे जर्जर होने की शिकायत की।लेकिन विधुत विभाग का कोई भी जिमेदार मौके पर उपस्थित नहीं मिला जिससे समस्याओ का समाधान हो सके। ग्रामीणों के बिजली की समस्याओ को डीडीओ को सौंप दिया गया।
हर घर नल योजना के तहत ग्रामीणों को 5 जून तक पानी देने की बात भी कही गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस जन चौपाल का उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों के साथ समन्वय और बातचीत हो जो भी कमियां हो उसे दूर किया जा सके।
यहां का पंचायत भवन और स्कूल की व्यवस्था काफी अच्छी है।और कोटेदार भी वितरण काफी अच्छा करता है जिससे किसी भी ग्रामीणों को कोई दिकत नहीं है।उन्होंने ग्राम पंचायत सहायिका से पंचायत भवन पर आने वाले ग्रामीणों के समस्या को समाधान करने के तरीके को पूछा जिस पर महिला पंचायत सहायिका ने सटीक और सही उतर दिया जिस पर उन्होंने उसके कार्य से प्रभावित होकर प्रशंसा किया।
मंडलायुक्त ने कहा कि मंडलायुक्त ने कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य होता है कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकारण हो।सरकार की योजनाओं का जमीनी हकीकत क्या है।इसकी भी पड़ताल होती है।उन्होंने कहा कि एक गांव के 25 लोगों को गरीब चिन्हित कर सभी प्रकार के लाभ देने की योजना है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहती है आप अपनी शिकायत हेल्प लाइन के माध्यम से भी दर्ज करा सकते है।उन्होंने ग्रामीणों से भूमि से संबंधित विवाद,छेड़छाड़ ,महुआ की शराब बनाने आदि के बारे मे भी जानकारी ली।

इस दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपी आरओ नमिता शरण,एडीएम रोहित यादव,सीएमओ अश्वनी कुमार,एस डीएम निखिल यादव,बीएसए मुकुंद पाण्डेय, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव,डीडीओ हेमंत सिंह,डीएसओ,बीडीओ राम विशाल चौरसिया,एडीओ आशुतोष श्री वास्तव,ग्राम प्रधान फूलपत्ति देवी, सचिव सुषमा तिवारी,सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *