चोपन/सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-
जिले के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नेवारी टोला में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव घर के पीछे स्थित बिजली के पोल से लटका हुआ मिला। शव की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो युवक का शव सुबह खेत की ओर जाते समय देखा गया। बिजली के पोल के सहारे बंधे फंदे से लटकती लाश देख लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। मृतक की शिनाख्त और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। जुगल थाना प्रभारी ने बताया है”मामले की जांच की जा रही है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।”उधर घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण युवक की मौत को लेकर स्तब्ध हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई