दुद्धी /सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)- एक अंतिम यात्रा में शरीक होने निकले बुज़ुर्गों की खुद की ज़िंदगी सड़क हादसे में संघर्ष करने लगी, जब तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार दो बुज़ुर्गों को जोरदार टक्कर मार दी। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में हुए इस हादसे में तीन युवक और दो बुज़ुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार नगर पंचायत दुद्धी के पूर्व सभासद अपने मित्र महेंद्र सिंह के साथ स्थानीय वार्ड 03 की सभासद की माता जी की अंत्येष्टि में शामिल होने कनहर नदी संगम तट की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जाबर गांव के अंत्योष्टि मार्ग पर स्कूटी मोड़ने लगे, तभी तेज गति से आ रही एक बाइक पर सवार तीन नाबालिग युवकों ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी और बाइक दोनों के सवार सड़क पर दूर जा गिरे।हादसे में अंतु प्रसाद (75 वर्ष), महेंद्र सिंह (75 वर्ष), जयप्रकाश (20 वर्ष) पुत्र अजीत गुप्ता, रोहित (16 वर्ष) पुत्र अजीत गुप्ता निवासी बभनी तथा लोकेश (17 वर्ष) पुत्र श्याम बिहारी गुप्ता निवासी मकरी, जिला गढ़वा (झारखंड) बुरी तरह से घायल हो गए।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अंतु प्रसाद व जयप्रकाश की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया,स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार व नाबालिगों द्वारा बाइक चलाने की प्रवृत्ति पर अगर समय रहते लगाम न कसी गई, तो ऐसे हादसे आम हो जाएंगे। पुलिस प्रशासन से भी इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित