सोनभद्र( अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)– जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान को आज बड़ी सफलता मिली, जब रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने रोडवेज बस में हुई सनसनीखेज चोरीकांड का खुलासा करते हुए अंतरजनपदीय चोर गिरोह के 6 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, मोबाइल, आधार कार्ड, चैन खोलने का उपकरण और गहने तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की है,यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी है, जो 7 मार्च 2025 को एक रोडवेज बस में सफर कर रही महिला के साथ हुई चोरी की घटना के रूप में सामने आया था। घटना के बाद से ही पुलिस की विशेष टीम इस मामले में जुटी थी। टेक्निकल सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और सतत निगरानी के बाद पुलिस टीम ने आज रेलवे स्टेशन रॉबर्ट्सगंज के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास से छः अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. राजबीर सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी सादात नगर, थाना नैटोर, जनपद बिजनौर, 2. मुजाहिल पुत्र स्व. मोहम्मद इसहाक निवासी अमीपुर शुदा जन्दरपुर, थाना शहर कोतवाली, बिजनौर, 3. राशिद पुत्र यासीन निवासी गजरौला शिव, थाना शहर कोतवाली, बिजनौर, 4. नौशाद पुत्र सहीदू निवासी जन्दरपुर हमीदपुर शुदा, थाना कोतवाली, बिजनौर, 5. इन्तजार पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी मोहल्ला शिवद्वारा, थाना अमरोहा नगर, जिला अमरोहा और 6. आलेमीन पुत्र अनीश निवासी मोहल्ला कुरैसी, थाना कोतवाली, जिला अमरोहा शामिल थे वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी अभियुक्त मिलकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बनाते थे, खासकर रोडवेज बसों और रेलवे स्टेशनों पर। गिरोह के सदस्य बैग की चैन खोलने वाले विशेष उपकरण से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी के बाद तुरंत इलाके से बाहर निकल जाते थे।गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से चोरी गए सामान और उपकरण बरामद किए गए, जिनमें दो पीली धातु की अंगूठियाँ, एक लाकेट, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, चार पीली धातु की बालियाँ, तीन जोड़ी चाँदी की पायल, 24,400 रुपये नगद, छह मोबाइल फोन, पाँच आधार कार्ड, बैग खोलने का उपकरण और एक गहने तौलने की इलेक्ट्रॉनिक छोटी मशीन शामिल हैं। इन वस्तुओं की बरामदगी से न सिर्फ रोडवेज बस की घटना का खुलासा हुआ, बल्कि इस गिरोह की अन्य गतिविधियों के तार भी उजागर हुए हैं।इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में चौकी कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक कुँवर सिंह, चौकी काशीराम आवास प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल कन्हैया यादव, मनमोहन सिंह, सुनील कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, राजेश कुमार एवं अविनाश कुमार शामिल रहे। पुलिस टीम की सतर्कता, समन्वय और सटीक रणनीति से यह कार्रवाई संभव हो सकी, जिसकी व्यापक सराहना हो रही है।थाना रॉबर्ट्सगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 0246/2025 में धारा 303(2), बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही थी, जिसमें अब धारा 317(2) बीएनएसएस भी जोड़ी गई है। सभी अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।सोनभद्र पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि संगठित अपराध भी अब कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे। जनपद में अपराधियों के बीच दहशत और जनता में राहत का माहौल है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित