सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कम्हरिया स्थित रामपुर गांव में उस समय माहौल गरमा गया जब ग्रामीणों ने सुबह देखा कि गांव में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। ये घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब गांव सो रहा था और अराजक तत्व अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहे थे।प्रतिमा के टूटने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। बाबा साहब के अनुयायियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोग इसे सिर्फ एक मूर्ति नहीं, बल्कि अपनी अस्मिता और सम्मान पर हमला मान रहे हैं।

सूचना पर तत्काल रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।घटना स्थल पर ग्रामीणों ने ‘जय भीम’ के नारे लगाते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गांव में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है, हालांकि लोगों में गुस्सा साफ झलक रहा है।पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित