सोनभद्र: (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-ओबरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। इस कार्रवाई में चोरी गई 16 बिजली की बड़ी मोटरें, उनके पार्ट्स और घटना में प्रयुक्त दो टेम्पो बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। पुलिस की इस बड़ी सफलता से क्षेत्र के कबाड़ माफिया और चोरी की घटनाओं पर करारा प्रहार हुआ है।मामला 12 मई 2025 को प्रकाश में आया जब ग्राम बिल्ली मारकुंडी, गजराजनगर निवासी कन्हैया चौहान पुत्र नन्हकु चौहान ने ओबरा थाने में तहरीर दी कि उनकी दुकान, जो पिछले आठ माह से बंद थी, 5 मई की सुबह जब वे पहुंचे तो सटर टूटा हुआ मिला और भीतर रखी भारी मात्रा में मोटर व अन्य पार्ट्स गायब थे। इस सूचना पर थाना ओबरा में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 105/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र अनावरण और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश जारी किए। उनके आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पांडेय और प्रभारी निरीक्षक ओबरा श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अभियान के तहत 13 मई की सुबह 7:30 बजे मुखबिर की सूचना पर शारदा मंदिर यादव बस्ती के पास से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो पुरुष व छह महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस्तेखार खां पुत्र जलालुद्दीन (38 वर्ष), राहुल सोनकर पुत्र हीरालाल (22 वर्ष), रबिया बीबी पत्नी इस्तेखार खां (35 वर्ष), रीता देवी उर्फ लहरी पत्नी रामसूरत (30 वर्ष), सुदामी देवी पत्नी उपेन्द्र धरिकार (45 वर्ष), सविता देवी पत्नी मोटू धरिकार (25 वर्ष), बिन्दु देवी पत्नी दिलीप पटेल (25 वर्ष) और आरती देवी पत्नी छोटू धरिकार (30 वर्ष) — सभी निवासी भलुआ टोला थाना ओबरा, सोनभद्र हैं।इन सभी के कब्जे से कुल 16 अदद बिजली की मोटरें, उनके पार्ट्स और दो टेम्पो UP64AT-9876 और UP65JT-0559 बरामद किए गए हैं। बरामदगी की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आँकी गई है। गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) की भी बढ़ोत्तरी की गई है और अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।इसी प्रकरण में छह अभियुक्त अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। फरार अभियुक्तों में राजन कबाड़ व्यवसायी (राममंदिर कॉलोनी), कमरू निशा पत्नी स्व. कलीम, सुनीता पत्नी नरेश पनिका, सुनीता पत्नी राजू धरिकार, खुशी देवी पत्नी अनिल धरिकार और फूलमती पत्नी सूरज धरिकार निवासी भलुआ टोला, थाना ओबरा शामिल हैं।इस पूरी कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामसिंह यादव, उपनिरीक्षक रामलोचन, आरक्षी राजेश दुबे, हेड कांस्टेबल नीरज राय, राधे गोविंद, रविंद्र यादव और महिला कांस्टेबल रंजना यादव व सुनीला पटेल की अहम भूमिका रही। इस शानदार कार्रवाई से न सिर्फ चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि क्षेत्र के अपराधियों में भी पुलिस की सक्रियता को लेकर हड़कंप मच गया है। ओबरा पुलिस की ये सफलता कानून व्यवस्था में विश्वास को और मजबूत करती है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित