सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल डाला का जलवा, टॉपर्स की चमक से रोशन हुआ विद्यालय

Share

डाला/सोनभद्र( अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-स्थानीय नगर के चढ़ाई मोहल्ला स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित कर क्षेत्र में परचम लहरा दिया। विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं के 22 और कक्षा 10वीं के 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। सभी ने अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की। इंटरमीडिएट वर्ग में तन्मय सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आलिया प्रविन द्वितीय और समृद्धि मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं।

हाईस्कूल में शिवांश सिंह अव्वल रहे, आकृति श्रीवास्तव को दूसरा और रुद्र प्रताप सिंह को तीसरा स्थान मिला,विद्यालय के निदेशक जितेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य कभी सिर्फ पास कराना नहीं रहा। सेंट जेवियर्स में हम बच्चों को परिणाम नहीं, प्रतिबद्धता सिखाते हैं। यह शत-प्रतिशत सफलता मेहनत और मूल्यों की जीत है। आज जब देश भर में शिक्षा व्यवसाय बन चुकी है, हम शिक्षा को संस्कार मानते हैं। बच्चों की यह सफलता हमारी टीम, हमारे शिक्षकों और हर उस अभिभावक का प्रमाण है जो भरोसे के साथ अपने बच्चों को हमारे हवाले करते हैं। यह परिणाम नहीं, साक्ष्य है कि ईमानदारी से पढ़ाई हो तो कोई भी बच्चा असफल नहीं होता।”परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल परिसर में खुशी का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं को मिठाइयां बांटी गईं और उनका सम्मान किया गया।विद्यालय की इस उपलब्धि पर शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *