वेद ज्ञान कार्यशाला का भव्य समापन, वैदिक मंत्रों से गूंजा घोरावल

Share

सोनभद्र(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-जनपद के घोरावल स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित सात दिवसीय वेद गायन एवं वेद ज्ञान कार्यशाला का समापन मंगलवार को श्रद्धा, संस्कृति और वैदिक ऊर्जा के संग सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर समापन सत्र का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि का स्वागत दीनबंधु त्रिपाठी ने अंगवस्त्र एवं बैच अलंकरण के साथ किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग पांडेय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैदिक परंपरा से बच्चों को जोड़ना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि माथे पर तिलक लगाए बच्चों को वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते देख मन गर्व और संतोष से भर गया। उन्होंने कहा कि वेद ज्ञान केवल श्लोकों का पाठ नहीं बल्कि मानवता, संस्कृति और चेतना का अनमोल स्रोत है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है।जनपदीय समन्वयक दीनबंधु त्रिपाठी ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के तत्वावधान में संस्कार भारती और एडुलीडर्स के सहयोग से प्रदेश के 75 जनपदों में यह कार्यशाला एक साथ आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि सात दिन तक चले इस वैदिक शिविर में विद्यार्थियों ने वैदिक श्लोकों के अर्थ, उच्चारण और आचरण के सूत्र सीखे।समापन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण वैदिक स्वर, संस्कृति गीत और शुभ संकल्पों से गुंजायमान होता रहा, जहां वेदों की गूंज में नई चेतना का संचार स्पष्ट रूप से अनुभव किया गया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *