दो बेटियां होने पर हैवान बना पति, पत्नी के साथ किया यह कांड, मानवता हुई शर्मसार

Share

महोबा में एक के बाद एक बेटी होने की सजा विवाहिता को मिली है। सात जन्मों का साथ निभाने की कसमें खाने वाले पति ने रिश्तों की मर्यादा को की कलंकित कर डाला। पेशे से शिक्षक की यह करतूत लोगों को अचंभित कर रही है दूसरों को शिक्षा देने वाला किस कदर बेटी होने को अभिशाप मान कर अपनी ही पत्नी को बेघर कर दिया। दरअसल यह पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुरा मोहल्ले का है जहां रहने वाले सरकारी अध्यापक आदित्य मनी मिश्रा पर अपनी पत्नी के एक के बाद एक बेटी पैदा होने पर हैवानियत की हदों को पार करने का गंभीर आरोप लगा है बताया जाता है कि हमीरपुर जनपद के रथ कस्बे में रहने वाले डॉक्टर सुरेंद्र सुरेश चंद द्विवेदी ने अपनी पुत्री सीमा का विवाह आलम पुरा मोहल्ले में रहने वाले आदित्य मणि मिश्रा से वर्ष 2013 में की थी शादी के बाद सीमा को एक पुत्री संस्कृति हुई जो अब 7 वर्ष की है। इसके बाद से सीमा खुश थी और दूसरी संतान नहीं चाहती थी लेकिन पति और ससुरालियों के दबाव के  दूसरी संस्थान के लिए तैयार किया। पीड़िता के पिता सुरेशचंद दिवेदी का आरोप है कि जैसे ही गर्भ में बच्चा आया तो उसका अल्ट्रासाउंड कराकर यह जान लिया कि उसके गर्भ में बच्ची है तो उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। यही नहीं डिलीवरी के समय ही गर्भ में पल रही बच्ची मारने का प्रयास किया गया मगर तब भी मायके पक्ष पहुंच गया और ससुरालियों के कुरूर मंसूबों पर पानी फिर गया। पुत्री वर्तिका के पैदा होने के बाद से पति का प्रताड़ना करने का सिलसिला बढ़ गया। पिता सुरेशचंद और चाचा स्कंद का कहना है कि यदि दो लड़कियां न पैदा होती तो शायद उसकी बेटी के साथ ऐसा सुलूक नही होता। बेटे की चाह में पति हैवान बन बैठा और अब उनकी बेटी जख्मी हालत में अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती है। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित सीमा बताती है कि शादी के बाद से मैं अपने पति के साथ प्रश्न थी लेकिन कालांतर में सीमा ने एक के बाद एक दो पुत्रियों को जन्म दिया तो उसकी जिंदगी में तूफान आ गया। पति आदित्यमणि मिश्रा बेटे की लालसा में पत्नी सीमा को हर वक्त प्रताड़ित करने लगा और हद तो तब हो हुई जब आज उसने पत्नी सीमा को बुरी तरह मार पीट कर बेदम कर दिया। सीमा बताती है कि उसकी एक पुत्री संस्कृति 7 वर्ष की है जबकि मासूम बेटी वर्तिका सिर्फ डेढ़ साल की है। एक के बाद एक दो बेटियां होने पर उसका पति हैवान बन बैठा और अक्सर उसे प्रताड़ित कर मारपीट करता लेकिन आज उसके पति,सास ,ससुर ने उसे जान से मारने का प्रयास किया है। फांसी के फंदे पर लटकाकर उसे मारने की कोशिश की गई। उसे इस कदर मारा पीटा कि उसके शरीर पर जख्मों के निशान है और सिर पर भी गहरी चोट बताई जा रही है। पीड़िता हैवान पति से बचकर किसी तरीके से पड़ोसी के घर पहुंची और इसके बाद मायके को सूचना पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि दूसरी बेटी पैदा होने के बाद से वह पति सुख और पैसों के लिए परेशान रहने लगी। उसका पति उसे छोड़कर दूसरा विवाह करने के लिए प्रताड़ित कर रहा है।

बेटा और बेटियो में फर्क समझने वाले सरकारी टीचर की पत्नी के साथ की गई दरिंद्री ने लोगो को हिला कर रख दिया है और लोग कह रहे है की एक पति इतना क्रूर कैसे हो सकता है जो अपनी ही पत्नी और मासूम बच्चियों का दुश्मन बन बैठा है और वो मासूम बच्ची भी अपने पिता का यह हैवान चेहरा देखकर सोच रही होंगी कि ईश्वर ने उन्हें बेटी बनाकर क्यों पैदा किया अब अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजों….।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *