ओबरा (सोनभद्र): विद्यार्थियों की मांगों के समर्थन में ओबरा इंटर कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ हो गया है।
आंदोलनरत छात्र नेताओं ने कहा कि ओबरा इंटर कॉलेज में फीस में अप्रत्याशित वृद्धि किए जाने, शिक्षकों की कमी को दूर करने, सीएसआर के धन की जांच कराने और ओबरा इंटर कॉलेज को सरकारी क्षेत्र में चलाए जाने जैसी अनेक मांगें हैं। ओबरा इंटर कॉलेज को प्राइवेट क्षेत्र में दिए जाने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।छात्र नेताओं ने कहा कि गत वर्ष भी साजिश के तहत प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। विद्यार्थियों के आंदोलन के बाद प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए शिक्षकों की तत्कालिक रूप से तैनाती की गई। डीएवी को दिए जाने का बाद संविदा पर तैनात शिक्षक हटा दिए गए और उनके स्थान पर नए शिक्षकों की तैनाती भी नहीं की गई।धरना का नेतृत्व संयोजक आनंद कुमार , अभिषेक अग्रहरी, अर्जुन साहनी, आकाश यादव, रोहित मौर्य, रितेश कुमार, सत्यम साहनी, रिशु साहनी, रितेश, खलील, सुजीत आदि ने किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित