ओमप्रकाश राजभर का बेतुका भाषण,सियासी गलियारों की बनी सुर्खियां

Share

सोनभद्र(गिरीश तिवारी, अरविंद दूबे):- भारतीय जनता पार्टी के साथ एनडीए के गठबंधन होते हुए भी ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी सियासी गलियारों और मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं।ओमप्रकाश ने अपनी जाति और दूसरी अति पिछड़ी जातियों में अपनी पकड़ और मजबूत रखते हैं।मीडिया के कैमरे में कहा कि सपा,बसपा,कांग्रेस ने महिला आरक्षण पर कभी बिचार नही किया मोदी जी ने महिला आरक्षण पास करवा दिया ।मैं गरीबो के साथ उठता बैठता और उनकी समस्या को जानता हूं ।इतना ही नही अपने भाषण में इतना तक कह डाला कि जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी हैं इतने में आये हुए कार्यकर्ता खड़ा होकर तालियो की गड़गड़ाहट से उन लोगो का मन मोह लिया।सोनभद्र के विधायक,सासंद कभी जाकर लखनऊ दिल्ली गरीबो के समस्या को नही बताते हैं गरीब बिजली के लिए तरस रहे हैं सोनभद्र की बिजली लखनऊ तक जा रही है मैं एक से ही डरता हूँ ऊपर वाले से नही तो मैं खुले मंच से कहता हूं कि ओमप्रकाश राज भर खुला चैलेंज करते हैं कि कोई गरीबो का दर्ज और उनके यहां जाकर देखे आँखे फट जाएगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *