प्रेम का हुआ खौफनाक अंत, प्रेमी ही निकला पिंकी का हत्यारा

Share

गाजियाबाद। जिले के ग्रेटर नोएडा की हबीबपुर गांव में हुई 23 वर्षीय युवती पिंकी की हत्या का खुलासा करते हुए ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने उसके प्रेमी को देर रात को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पिंकी का प्रेमी सुमित उससे मिलने घर गया था, जहां पर उसका पिंकी से विवाद हुआ था इसके बाद उसने ईट से वार कर पिंकी की हत्या कर दी थी और पिंकी का मोबाइल फोन व बैग लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सुमित के चेहरे भाई कौशल को सुमित की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में सुमित भी गिरफ्तार हुआ है जिसके पैर में गोली लगने के कारण उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछ्ताछ से पता चला है कि सुमित का पिंकी के साथ डेढ़ साल से लव अफेयर चल रहा था। पहले वह पिंकी के घर पर किराए पर रहता था, लेकिन दोनों के संबंधों की जानकारी होने के बाद और परिजनों की विरोध के कारण वह गांव में ही किराए का मकान लेकर अलग रहने लगा था। वह पिंकी से मिलना जारी रखा था। 

जाने क्या बोले पुलिस अधीकारी

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि हत्या की रात को पिंकी से मिलने गया था और पिंकी ने ही अंदर से दरवाजा खोला था।  पिंकी की दिसंबर में शादी होनी थी, आरोपी इससे खुश नहीं इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, सुमित ने दरवाजे के पास पड़ी ईट से वार कर पिंकी की हत्या कर दी और उसका बैग लूट कर भाग गया। बैग में 2 लाख के जेवरात और 15000 रुपए, आधार कार्ड और मोबाइल फोन था। बैग को उसने अपने चचेरे भाई कौशल के घर छुपा दिया था और वह और कौशल दोनों दिल्ली भाग गए थे।  पुलिस ने दोनों को दिल्ली के संगम विहार से गिरफ्तार किया । एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस टीम दोनों आरोपियों को लेकर बैग और अन्य सामान की बरामद के लिए चौगानपुर पहुंची, इस दौरान सुमित ने एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस जवाबी कार्रवाई में सुमित के पैर में गोली लगने वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *