जन जन तक पहुंचाएंगे सरकारी योजनाएं क्षेत्र का करेंगे सर्वांगीण विकास -नंदलाल गुप्ता

Share

(रवि सिंह)

( दुद्धी सोनभद्र)दुद्धी कस्बा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मे मंगलवार को नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सोनभद्र भाजपा नंदलाल गुप्ता ने स्थानीय पत्रकारों से किया प्रेसवार्ता, वार्ता कर क्षेत्र के विकास करने के मुद्दे पर बातों को रखा एवं सरकार की उपलब्धियो एवं सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को प्रचंड वोटो से विजय दिलाने को लेकर बातों को कहा प्रेसवार्ता में उन्होंने दुद्धी तहसील मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को अवगत करा कर समस्याओ के समाधान हेतु भरोसा दिलाया, साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि इस क्षेत्र में कहीं भी कोई भी बड़ी समस्या हो तो उसे आप सभी पत्रकार बंधु एक पत्रकार के रूप में नहीं एक समाज सेवी बनकर अवगत कराये, उसे अवश्य समाधान करने का प्रयास करूंगा वहीं कार्यकर्ताओं के प्रति उन्होंने कहा कि किसी भी भाजपा कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई भी कमी नहीं आएगी और यदि उन्हें कोई भी समस्या होती है ।तो उनके साथ मैं सदैव खड़ा हूं। उन्होंने पत्रकार एवं आमजन से जनहित के मुद्दे पर अपना सहयोग देने की अपील किया ,जिससे की सोनभद्र सहित दुद्धी विधानसभा के समस्याओं का समाधान हो सके और लोगों को हर क्रियान्वित हो रहे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके ,बीते दिन जनपद सोनभद्र में आए सहयोगी पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेतुका बयान, में कहा कि जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा में विकास कार्य को लेकर समस्याओ को नही उठाया जाता हैं ।इस मामले को लेकर अध्यक्ष ने बताया कि शायद उन्हें इसकी जानकारी नहीं है,उन्होंने कहा कि जनपद के चारों विधायक क्षेत्र के विकास को लेकर निरंतर सत्र के दौरान मुद्दों को उठाते रहते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *