रिपोर्ट -मनीष कुमार
दुद्धी:- विंढमगंज थाना क्षेत्र के बरखोहरा गाँव के टेवनवादामर मजरे में बुधवार को एक आदिवासी महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। ज़ब परिजनों को विवाहिता महिला द्वारा फांसी लगाने की खबर पता चला तो परिजन अवाक रह गए। परिजनों ने घटना की सुचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरजमन यादव को दी। ग्राम प्रधान ने तत्काल इसकी सूचना विंढमगंज थाने को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक महिला विमला देवी पत्नी धनुकी उम्र करीब 28 साल निवासी बरखोहरा की शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजकर घटना की छानबीन में जट गई। महिला किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका खुलासा समाचार लिखें जाने तक नहीं हो सकी।
सड़क खराब होने के कारण मृतक महिला के घर तक जाने में पुलिस को करनी पड़ी मशक़्कत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बरखोहरा गाँव के टेवनवादामर में बुधवार को फांसी पर लटकी महिला के घर जाने में पुलिस को भी काफ़ी मशक़्कत करनी पड़ी। करीब आधा किलोमीटर तक पुलिस को कीचड युक्त सड़क से होकर महिला के घर पहुंचना पड़ा। एक तो लगातार बारिश और दूसरी ओर सड़क खराब होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में ग्राम प्रधान सरिता देवी ने बताया कि उक्त कच्ची सड़क के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया हैं। यहां तक कि ग्रामीणों ने गाँव के चौपाल व जनसुनवाई में भी सड़क कि समस्या को रखा हैं लेकिन अभी तक इस कोई ध्यान न दिया जाना चिंता का विषय हैं।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित