नगर पालिका की बैठक संपन्न,विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Share

सोनभद्र :(आलोक पति तिवारी) -रावर्टसगंज नगर पालिका सभागार में गुरूवार को श्रीमती रूबी प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता एवं श्री विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 प्रधानमंत्री जी, द्वारा देश की आधी आबादी को संवैधानिक अधिकार एवं सम्मान दिलाने के लिये महिला आरक्षण विधेयक संशोधन-2023 नारी शक्ति वन्दन अधिनियम को संसद का विशेष सत्र आहूत कर बिल पास कराने के लिये मा0 प्रधानमंत्री जी को मा0 बोर्ड नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा बधाई दी गयी एवं संदेश मा0 प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
नगर पालिका परिषद सोनभद्र को शासन द्वारा आदर्श नगर पालिका परिषद घोषित होने में मा0 अध्यक्ष महोदया के प्रयासों की सराहना करते हुये बोर्ड मंे उपस्थित सभी सदस्यगण द्वारा माल्यार्पण/अंगवस्त्रम भेंट कर मा0 अध्यक्ष महोदय तथा अधिशासी अधिकारी श्री विजय कुमार यादव को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात बोर्ड द्वारा 15वां वित्त/राज्य वित्त, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना व अन्य मदों में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष कार्यों के चयन पर विचार विमर्श किया गया तथा मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा सुझाव दिया गया कि कार्य चयन में यह ध्यान अवश्य रखा जाय कि वार्डों में चयनित कार्यों में समानता तथा पारदर्शिता हो ताकि समग्र विकास को मूर्त रूप दिया जा सके। उक्त के अतिरिक्त निकाय द्वारा पेट्रोल पम्प संचालन, कान्हा गौशाला निर्माण, निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित तालाबों का मत्सय पालन हेतु पट्टे, गृहकर नियमावली, में संशोधन आदि पर विचार करते हुये निकाय मंे अवस्थित भवनों पर गृहकर की निर्धारित वर्तमान दरों में संशोधन की स्वीकृति प्रदान की गयी साथ ही नगर में चलने वाली सवारी वाहनों आटो, ई-रिक्शा, व अन्य माल वाहनों से पार्किंग शुल्क की वसूली के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
नगर में छुट्टा/आवारा पशुआंे की समस्या को दृष्टिगत जिन पशुपालकों द्वारा नगर में छुट्टा पशु छोड़ दिया जा रहा है, उन पर भारी पेनाल्टी, तथा नगर मे सार्वजनिक स्थानों पर अपने पालतू पशुओं को बाधंने वाले पशु पालकों पर भारी पेनाल्टी, भवन निर्माण कार्य/अन्य कार्य हेतु सड़क/पटरी पर मलबा रखने वालों पर पेनाल्टी तथा जिन दुकानदारों द्वारा डस्टबीन का प्रयोग नही किया जा रहा उन पर पेनाल्टी लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में सभी वार्डों के मा0 सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक अत्यन्त सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *