प्रदेश में बह रही विकास की गंगा,सोनभद्र को दी करोड़ों की सौगात

Share

ओबरा/सोनभद्र( अरविंद दूबे, गिरीश तिवारी) -अति पिछड़े आदिवासी जिले पहुंचें लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने क्षेत्रवासियों को करोड़ों रूपये की सौगात देने सोनभद्र के ओबरा 2:30 पहुँचे। जहां जितिन प्रसाद ने 7325.43 लाख से बने रेणु नदी पर रेणुका पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा बनाये पुल से ओबरा विधानसभा के चकाड़ी गांव सहित दो लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। पूल का उद्घाटन करने के बाद उनका काफिला गांधी मैदान पहुँचा। जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। जितिन प्रसाद ने कहा जनपद सोनभद्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यहां की जनता मोदी-योगी के हृदय में निवास करती है। ऐसी विकास की गंगा बहेगी कि आपके कोई खबर नहीं होगी। आपके बच्चों का भविष्य बनाया जाएगा। आने वाले दिनों में आमदनी का बड़ा स्रोत खोला जाएगा। जितिन प्रसाद ने कहा, आप कल्पना भी नहीं कर सकते आपका जीवन आने वाले वर्षों में पूरी तरह से परिवर्तित हो जाएगा अभी भी विकास अधूरा है हम मानते है अभी भी हमे खाई को भरना है इसके लिए 2024 में आप कमर कस लीजिए ताकि परिवर्तन को अंजाम तक ले जाया जाए। लोक निर्माण विभाग मंत्री ने दो टूक कहा कि आपके मंत्री संजीव गोंड़ जी हमारे विभाग में कई बार योजना को लेकर हमसे मुलाकात करते है। संजीव गोंड़ की वजह से ही चकाड़ी पूल की सौगात आपको मिली है। आने वाले समय में एक और पूल की सौगात आपके समक्ष होगी। दो परियोजनाएं और भी है जिसमे पनारी में बिजुल नदी सेतु का निर्माण प्रस्ताव पास हो गया है। 152 मीटर लंबाई का सेतु है सवा 15 करोड रुपए है। घोरावल शिल्पी कुडाड़ी देवी मार्ग पर कोलिया घाट पर जो पूल है हालांकि अभी पूरा नहीं हुआ है, जल्द ही पूर्ण हो जाएगा। हमारा संकल्प है जनता के लिए काम पूरा करके समर्पित करना और जनता भी यही चाहती है। ओबरा विधानसभा क्षेत्र में और भी बहुत सी सौगात पूरी होने की कगार पर है। जल्द ही जनता को मूर्त रूप देकर मार्ग सौप दिया जाएगा,हमारी सरकार पिछली सरकार की तरह नहीं जिनकी योजनाओं सिर्फ कागजों में होती थी धरातल पर नहीं दिखती थी। हमारी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है सरकार की जो मनसा है वो विश्वास की पत्थर है जनता हमारे विश्वास की प्रतीक है। हम जनता की उम्मीद हैं हमे उनका सम्मान रखना होगा और हम लोग जो घोषणा करें या स्वीकृत करें उसे धन का सदुपयोग करके पूरा करना हमारा मात्र लक्ष्य होना चाहिए। आने वाला समय 2024 बहुत महत्व रखता है मोदी को तिबारा प्रधानमंत्री बनाकर इतिहास रचा जाएगा। जो विरोधी है वो आएंगे, 5 साल जो दिखाई नहीं दिए। वह हमारी कमियां निकालकर लोगों को बताएंगे। आपसे को उनके बहकावे में नहीं आना है। मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने भारत को विश्व क्या चांद पर भी स्थापित कर दिया है। एक महीने में महिला बिल लागू करके हमने इतिहास रच दिया है। एक महीने में अमेरिका और जापान के प्रधानमंत्री के साथ साथ विश्व के कई बड़े नेता भारत के धरती पर दिखाई दिए, जो सभी ने देखा। अब समय आ गया है मोदी-योगी के हाथों को मजबूत करने का। जैसे साइबेरियन पक्षी ठंड के समय मे एक तय सीमा पर और तय सीमा के लिए आते है फिर उड़ जाते है। ठीक उसी तरह विपक्षी भी आएंगे। हालांकि आप लोगों का आशीर्वाद बना रहा तो वो धूल में उड़ जाएंगे, ढूंढने से भी दोबारा नहीं मिलेंगे। मंच से भाषण देने के बाद उन्होंने सभी से नारा लगवाया तीसरी बार मोदी सरकार।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *