इंडिया गठबंधन की बैठक दुद्धी में संपन्न

Share

दुद्धी(रवि सिंह) – स्थानीय गोंडवाना भवन में 7 दलों के पदाधिकारियों ने बैठक की| जिसमें इंडिया गठबंधन के 28 दलों मे से 7 दल जो जनपद सोनभद्र मे अपने के प्रचार प्रसार मे सक्रिय है , ने बैठक की | कॉंग्रेस से गंभीरा प्रसाद (जिला सचिव),आम आदमी पार्टी से अंगूरी बानो (विस अध्यक्ष),समाज वादी पार्टी से अवधनारायण यादव (जिला उपाध्यक्ष),अवधेश मिश्रा (जिला कार्यकारिणी सदस्य),प्रेम सागर पाण्डेय (कार्यालय प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी,दुद्धी),राजकुमार यादव (केंद्रीय सेक्टर प्रभारी,कनहर पार),बिगन गोंड(तहसील प्रभारी,भाकपा माले) बैठकमें मौजूद रहें।उपरोक्त बैठक भाकपा माले के प्रतिनिधि प्रभु सिंह अधिवक्ता के संयोजकत्व मे हुयी। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मा.विजय सिंह गोंड ने की। सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित जनपद दुद्धी को इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 6 नवंबर को दुद्धी मे होगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *