दुद्धी (मनीष कुमार) -मिशन शक्ति/शक्ति दीदी अभियान के तहत गुरूवार को अनुभव इंटरमीडिएट कालेज कादल दुध्दी में विद्यार्थियों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। बाल विवाह, गुड टच बैड टच, साइबर क्राइम तथा सरकारी योजनाओ से संबंधित जानकारी दी गई व हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1098, 1076, 102, 108, 112,1930 के बारे में बताया गया तथा बच्चो के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे उन्हे रनिंग, चेयर गेम, कबड्डी खिलाया गया इसके बाद विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया । इस मोके पर
दुद्धी थानाध्यक्ष नागेश सिंह, महिला थानाध्यक्ष दुद्धी सविता सरोज, महिला आरक्षी प्रिया यादव, महिला आरक्षी संयोगिता गोंड तथा कादल अनुभव विद्यालय के प्रबंधक रामप्रवेश कुशवाहा प्रधानाचार्य विपुल कुमार मौर्य.आशीष कुमार. दीपक कुमार.आनंद कुमार. रूपनारायण. राज गुप्ता. कुमारी आरती.कुमारी ललिता कुमारी.माया कुमारी.गीत कुमारी.पुष्पांजलि.मधु देवी. कुमारी विद्यावती दौड़ बालक वर्ग में आकाश कुमार प्रथम बालिका वर्ग में खुशबू प्रथम कुर्सी दौड़ कुमारी सुप्रिया कुमारी
ने प्राप्त किया ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता