दुद्धी क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष पद पर बीजेपी का दोबारा कब्जा

Share

दुद्धी, सोनभद्र(रवि सिंह) -0दुद्धी सहकारी क्रय विक्रय समिति लि० के अध्यक्ष/सभापति चुनाव को लेकर पिछले चौबीस घंटे चले उठा पटक की खेल में सपा से सदस्य का चुनाव जीते आशीष तिवारी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर सबको चौकाते हुए अध्यक्ष/सभापति का पद अपने नाम कर लिया | सभापति के चुनाव में भाजपा की ओर से आशीष तिवारी तथा सपा की ओर से परमेश्वर प्रसाद ने नामांकन किया।मतदान में सभी 12 सदस्यों ने हिस्सा लिया। चुनाव परिणाम की घोषणा 4 बजे के करीब की गई जिसमें आशीष तिवारी ऊर्फ विक्की को 7 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वन्दी परमेश्वर प्रसाद को 5 मत मिले।आशीष तिवारी को सभापति के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।उसी तरह उपाध्यक्ष पद पर आशिफ ऊर्फ राजन को 7 मत मिले जबकि उसके प्रतिद्वंदी ईश्वर को 5 मत मिले।पीसीएफ लखनऊ के लिए अंशुमान राय व सूर्यमणी आमने सामने थे जिसमें अंशुमान राय को निर्वाचित घोषित किया गया। उसी तरह जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के लिए अंशुमान राय, गौरव सिंह व दिलीप पांडे को तथा डीसीएफ दुद्धी के लिए दीपक जौहरी, संदीप कुमार जबकि इफको नई दिल्ली के लिए दिलीप पांडेय को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। भाजपा से एक फिर दुद्धी क्रय विक्रय अध्यक्ष पद पर कब्जा होने से भाजपाइयों में खुशी की लहर है |
चुनाव के दौरान एडिशनल एसपी टी एन त्रिपाठी, एसडीएम सुरेश राय, सीओ पीएस चंदेल, कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *