अभिकर्ताओं की बैठक संपन्न ,विनोद सिंह अध्यक्ष निर्वाचित

Share

रवि सिंह
दुद्धी/ राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के तत्वाधान में डाकघर में कार्यरत अभिकर्ताओं की जिलास्तरीय बैठक दुद्धी पोस्ट आफिस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघटन के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने अभिकर्ताओं के हित में सबके संगठीत रहने का आहवान किया। पूरे देश में लगभग पाँच लाख अगिकताओं के स्वाभिमान और जीविका को प्रेरित करते हुए अपने बचत अभियान को पूरे संकल्प के साथ साथ इमानदारी से पूर्ण करने का सन्देश दिया। बडे लक्ष्य के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव, अभिकर्ताओं का आदर्श है। जब भारत सरकार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय थी तब अभिकर्ताओं ने पूरे प्रण के साथ जनता को बचत के प्रति आकर्षित कर डाक घर में बचत अभियान का संकल्प पूरा किया। इस दौरान सोनभद्र जिलाकार्य समिति का गठन किया गया जिसने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए विनोद सिंह महामंत्री रिजवान व कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता को निर्वाचित किया गया। कार्यसमिति के विस्तार के दौरान अध्यक्ष के द्वारा उपमहामंत्री हर्षित प्रकाश सह कोषाध्यक्ष आविद हुसैन सचिव अनिता जयसवाल वरिष्ट उपाध्यक्ष निर्मला देवी कार्यकारणी सदस्य अरविंद दुबे वरिष्ट कार्यकारणी शत्रुध्न त्रिपाठी संरक्षक मंडल में चंद्रधरप्रसाद गुप्ता आशा गुप्ता, कानना बाला।इस दौरान करीब 70 अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *