ऊर्जा मन्त्री के बयान को पढ़ते ही खुशी से झूम उठेंगे आप

Share

एटा। जिले में आज प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री एके शर्मा का एटा में प्रदेश में विद्युत उत्पादन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हम यू पी में विद्युत उत्पादन क्षमता को दोगुना से भी अधिक करने की दिशा में आगे बढ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री एके शर्मा ने आज एटा की 1320 मेगावाट क्षमता की जवाहरपुर तापीय परियोजना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक इसकी एक 660 मेगावाट क्षमता की  यूनिट पूर्ण उत्पादन क्षमता के साथ शुरू हों जाएगी और दूसरी 660 मेगावाट उत्पादन क्षमता की यूनिट के फरवरी 2024 तक चालू होने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि एटा की इस परियोजना के अतिरिक्त ओबरा में 660 मेगावाट का प्लांट, कासिमपुर प्लांट,एनटीपीसी के साथ 800 मेगावाट के दो प्लांट ओबरा डी, आनपारा में 800 मेगावाट की दो यूनिट, 660 मेगावाट का मेजा का प्लांट, पनकी का 660 मेगावाट का प्लांट व घाटमपुर के 660 मेगवाट क्षमता के तीन प्लांट बनकर पूर्ण होने वाले हैं।

इसके अतिरिक्त 6800 मेगावाट सोलर इनर्जी व रूफ टॉप एनर्जी की दिशा में भी काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त 12000 मेगावाट क्षमता के पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट साइन किए हैं। इससे उत्तर प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता दोगुनी से भी अधिक बढ जाएगी। एटा में बिजली विभाग की ओटीएस योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। एटा में विद्युत वसूली के 200 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया होने पर उन्होंने चिंता प्रकट की व अधिकारियों से वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 से किसानों को सिचाई के ट्यूब बेल का  किसी भी प्रकार का बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा चाहे उनके यहां मीटर लगे हों या नहीं। इस अवसर पर मन्त्री ने कहा कि तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को मिली अपार सफलता ने नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर मोहर लगा दी है और 2024 में भी बीजेपी केंद्र में भारी बहुमत से सरकार बनाएंगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *