सभासदों ने दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष व इओ के खिलाफ खोला मोर्चा

Share

दुद्धी(रवि सिंह) -स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार की दोपहर कई वार्ड के सभासदों व ठीकेदारों ने जमकर बवाल काटा अक्रोशित सभासदों का कहना था कि दोपहर के 1 बज रहे है और कार्यालय में ना तो इओ बैठे है और ना ही नगर पंचायत अध्यक्ष अपने वार्डो में जनता के काम के लिए किससे कहे समझ नही आ रहा | जब से नए इओ आये है नगर पंचायत के कर्मचारी और लापरवाह हो गए है और केवल उनके इशारे पर चल रहे है| वहीं कुछ ठीकेदारों का आरोप था कि अभी नगर पंचायत की ओर से टेंडर निकाला गया है ,21दिसम्बर तारीख अंतिम तिथि है और उन्हें फार्म नही दिया जा रहा | यहां टेंडर का प्रकाशन बहुत ही गोपनीय तरीके से कराया जाता है और चहेतों से मनमाना काम कराया जा रहा है | उन्होंने कहा कि अगर नगर पंचायत प्रशासन अपने रवैये में सुधार नही लाता है तो आंदोलन को बाध्य होंगे|
वार्ड नं के सभासद प्रतिनिधि मोहित अग्रहरी ने आरोप है कि नगर पंचायत की स्थिति जो है दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है , अध्यक्ष से कहने पर एक कान से सुनकर हाँ में हाँ मिलाकर कहा जाता है कि ऐसे ही नगर पंचायत चलता है , आज सोमवार है अभी 1 बजने को है , ना नगर पंचायत का ऑफिस खुला है ना कोई अधिकारी है और ना कोई लिपिक है और ना चपरासी है |वार्ड नं 4 के सभासद राकेश आजाद ने आरोप लगाया कि यहां पर सब मनमानी हो रहा है किसी भी कार्य की कोई जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उन्हें नही दी जा रही है ,कड़ाके की ठंड पड़ रही है अलाव की मांग की जा रही है लेकिन लकड़ी नही पहुँच रही है , साफ सफाई का भी हाल यहां बदहाल है | यहां कोई कार्य नही हो रहा सब मनमानी हो रहा है जनता हमसे अभद्रता कर रही है उनसे गाली सुनने की नौबत आ गयी है | वार्ड नं 11 के सभासद शाहिद आलम ने कहा कि यहां चैयरमैन साहब को ना कोई काम सुनना है ना कुछ बस इसी तरह से हो रहा है , हर वार्ड की स्थिति चौपट है |क़स्बे में साफ सफाई नही हो रहा और ना अलाव जल रहा है |पब्लिक अगले चुनाव में हमे दौड़ा दौड़ा कर मारेगी || वार्ड नं 3 के सभासद प्रतिनिधि आनंद अग्रहरी ने कहा कि गोपाल दास जायसवाल से लेकर राजकुमार अग्रहरी का कार्यकाल देखे आज तक इतना बुरा स्थिति में नगर पंचायत नही चल रहा था| |इओ से अलाव के लिए लकड़ी गिराने के लिए 4 दिन हो गया है आज तक लकड़ी नही पहुँचा|कहते है कि दो ट्रैक्टर में लकड़ी में पूरा दुद्धी हो जाएगा| पहले 50 -100 टन तक लकड़ी गिरता था नगर पंचायत लकड़ी गिराने में इतना कोताही क्यों कर रहा समझ नही आ रहा |सभी को फोन लगाने पर उनका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा है,वार्ड नं 10 के सभासद आमेश सिंह ने कहा कि 35 वर्ष बाद हमारे वार्ड में परिवर्तन हुआ है मेरे वार्ड में अभी तक कोई विकास कार्य नही कराया गया है और ना ही लाइट लगा है ,बार बार इओ से कहने पर केवल आश्वाशन देते है | इओ महीने 4 रहते है बाकी दिन गायब रहते हैं| समस्यायों की शिकयत करने पर सिर्फ़ आश्वाशन मिलता है विकास के नाम पर एक भी ईंट मेरे वार्ड में रखा गया है |इस मौके पर वार्ड नं 5 के सभासद शाहनवाज खान ,वार्ड नं 1 के सभासद निरंजन कुमार मौजूद |

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *