विंध्यवासिनी के दरबार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कर दिया यह बड़ा कार्य, पढ़ते उड़ेंगे आपके होश

Share

मिर्जापुर। प्रदेश में अब सनातन धर्म को लेकर अन्य धर्म के लोगों को भी आस्थाएं बढ़ाना शुरू हो गई हैं देखा जाए तो भदोही जनपद के मुस्लिम परिवारों ने आदि शक्ति मां विंध्यवासिनी के दरबार में हिंदू धर्म को अपनाते हुए माता रानी का दर्शन पूजन किया इस दौरान भाजपा के सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा सभी का पुनः घर वापसी को लेकर स्वागत भी किया गया। उल्लेखनीय है कि भदोही जिले के मुस्लिम परिवारों ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के दरबार में   हिंदू धर्म अपनाया। इस दौरान 13 मुस्लिम परिवार ने हिन्दू धर्म अपनाने के बाद किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया और बीजेपी नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सभी का माल्यापर्ण, तिलक अंगवस्त्र भेट कर किया स्वागत, सभी के हाथ में कलावा बांध कर खिलाया लड्डू, विधायक ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा आज कुछ विशेष भाइयों, बहनों एवं बच्चों को अंगवस्त्र पहनाकर किया है स्वागत। देखा जाय तो यूपी के विंध्यधाम में मुस्लिम परिवारों ने मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपनाया है। भदोही जिला से चलकर विश्व प्रसिद्ध आदि शक्ति योगमाया विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान से घर वापसी कराई गयी।  मुस्लिम से हिंदू बने लोगों का भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सभी को तिलक लगाकर, माल्यापर्ण कर अंगवस्त्र भेट करते हुए सभी के हाथों में कलावा बांध कर लड्डू खिलाकर स्वगात किया। इसके साथ ही विधायक ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि आज अपने प्रतिष्ठान होटल रत्नाकर में कुछ विशेष भाइयों, बहनों एवं बच्चों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। 

योग माया के दरबार में अपनाया हिंदू धर्म

मिर्जापुर। योगमाया के दरबार धार्मिक नगरी विंध्याचल मंदिर परिक्षेत्र में मुस्लिम धर्म के 13 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया। इस दौरान विधि विधान पूर्वक मां के चरणों में शीश नवाकर हवन यज्ञ पूजन करने के बाद त्रिकोण परिक्रमा पथ पर विराजमान महाकाली, अष्टभुजा पहाड़ी पर स्थित मां अष्टभुजी देवी के दर्शन पूजन करने के बाद अपने-गांव की तरफ लौट गए। बताते चले कि भदोही जिला के चौरी थाना अंतर्गत धानू पट्टी सुरेरी रोड गांव से लगभग 13 की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे अपने निजी साधन से पुरानी वीआईपी मार्ग बना मुख्य गेट पर पहुंचे वहां से पैदल चलकर अपने हाथों में नारियल चुनरी माला फूल लेकर मां विंध्यवासिनी माता मंदिर प्रांगण में विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन अर्चन कर हवन कुंड में आहुति दी। दर्शन पूजन करने के बाद इन सभी लोगों ने माथे पर चंदन गले में मां की चुनरी धारण कर पुनः अपने घर की ओर रवाना हो गए। 

इन लोगों ने अपनाया दूसरा धर्म

मिर्जापुर। मिर्जापुर के प्रसिद्ध विंध्य धाम में भदोही के कैश, आरिफ, कल्लो, अमन, बैबी, सलीम, सौरभ, अजीज, मजीद, गुनी, रईस, गुड्डू और सलीम शेख इन लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है। धर्म परिवर्तन के बाद सभी लोगों ने जीवनभर सनातन धर्म की पद्धति पर चलने का प्रण भी लिया है। कहा कि सनातन धर्म सबसे पवित्र धर्म है, इस धर्म का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी धर्म परिवर्तन को लेकर फोन पर बात करते हुए कहा कि हमने कुछ लोगों का स्वागत किया है विधायक भी धर्म परिवर्तन के नाम पर बचते नजर आए, लेकिन विधायक के सोशल प्लेटफॉर्म पर विशेष लिखकर फोटो डालने का तस्वीर वायरल हो रहा है।।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *