सोनभद्र :(आलोक पति तिवारी) -उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डाo यशवीर सिंह से मुलाक़ात की और कुछ लोगों द्वारा जनपद के मोबाइल व्यवसाइयों को मोबाइल की आपूर्ति करने के नाम पर अग्रिम भुगतान प्राप्त कर उनसे लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की माँग की ज़िलाध्यक्ष ने बताया कि राबर्ट्सगंज के मोबाइल व्यवसायी विकास अग्रवाल पुत्र चन्द्रभान अग्रवाल द्वारा अपनी फ़र्म श्री शिव ट्रेडर्स के अंतर्गत मोबाइल ख़रीद बिक्री का कार्य किया जाता है l विकास अग्रवाल का ओम् सिद्धार्थ पुत्र श्याम नारायण, निवासी वार्ड नo 6 , राबर्ट्सगंज जो न्यू कम्प्यूटर एंड मोबाइल वर्ल्ड का प्रोप्राइटर है से व्यावसायिक सम्बंध था l उसी दौरान ओम् सिद्धार्थ ने पीड़ित विकास को भरोसा दिलाया कि वह उसे मोबाइल के व्यापार में अच्छा लाभ दिलवा सकता है तथा उसका विश्वास जितने के लिए उसे अपने घर भी ले गया और अपने पिता श्याम नारायण और भाई श्रवण मौर्य से भी मिलवाया तब उन दोनों लोगों ने भी भरोसा दिलवाया कि ओम् सिद्धार्थ के साथ व्यापार करने में उसे लाभ होगा साथ ही पैसे की गारंटी लिया और कहा कि पैसों का किसी प्रकार का फ्राड नहीं होगा l आरोपियों की बातों पर विश्वास करके पीड़ित ने अपने एच डी एफ सी बैंक के खाते से तीन बार में 4150000 रुपया तथा 20 जून को 1000000/ और 25 /7/2022 को 1000000/ रुपया नक़द कुल 6150000/- रुपया ओम् सिद्धार्थ को दिया l भुगतान प्राप्त करने पश्चात् आरोपियों द्वारा पीड़ित को मोबाइल व्यवसाय में किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया गया l प्रार्थी द्वारा कई बार कहे जाने पर आरोपी ने अपनी ही एक फ़र्म के खाते से 2619500/ रुपया पीड़ित के बैंक खाते में और 250000/ रुपया नक़द वापस कर दिया लेकिन अभी भी 3280500/ रुपया बाक़ी है जो आरोपी द्वारा वापस करने के स्थान पर झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं l पुलिस को दी गयी सूचना में पीड़ित ने बताया कि आरोपी अपनी समस्त प्रापर्टी बेचकर कहीं फ़रार होने के फ़िराक़ में हैं l पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि इन लोगों ने एक ग्रुप बनाकर कई लोगों से काफ़ी बड़ी रक़म हड़पी है तथा उक्त गिरोह के मुखिया श्याम किशोर व उसका भाई नंदकिशोर निवासी तियारा देरहावना , अदलहाट , जनपद मिर्ज़ापुर हैं ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग ने बताया कि इसके पूर्व 12जुलाई को भी उन लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की माँग की थी तब स्थानीय पुलिस चौकी में आरोपियों एवं परिजनों ने शीघ्र ही ओम सिद्धार्थ जो उस समय ग़ायब हो गया था को हाज़िर कराने का आश्वासन दिया था लेकिन उसके बाद रुपया लौटाने के स्थान पर पीड़ित को ही झूठे मुक़दमे में फँसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि आरोपियों द्वारा प्रदीप खेतान पुत्र स्वo विजय कुमार खेतान राबर्ट्सगंज से 1008000/- रुपया , रजत जायसवाल पुत्र गुलाब चंद्र जायसवाल , निवासी दुद्धी , सोनभद्र से 1545000/- , मीनू बंसल पत्नी श्रीनिवास बंसल निवासी ओबरा , सोनभद्र का भी 500000/- रुपया हड़प लिया गया है वहीं इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक डाo यशवीर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्यवाही के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राबर्ट्सगंज को निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंडल में विमल अग्रवाल, विमल ज़ालान , प्रमोद गुप्ता , चन्द्रभान अग्रवाल , रजत जायसवाल , प्रदीप खेतान , विकास अग्रवाल आदि शामिल थे l
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित