सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन आज रामलीला ग्राउण्ड रावर्ट्सगंज में कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पकौड़ी लाल कोल, मा0 सांसद, लोकसभा रावर्ट्सगंज, श्रीमती रूबी प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं सुभाष चन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सोनभद्र/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, राजेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी, डूडा सोनभद्र आदि उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। उक्त अवसर पर रूबी प्रसाद अध्यक्ष महोदया द्वारा उपस्थित लोगोें को बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अर्न्तगत है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जहां केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार है उसके साथ ही यह भी है कि जो पात्र व्यक्ति अभी तक किन्ही कारणों से योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह गये हैं उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाये। उक्त कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना, जिलापूर्ति कार्यालय राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कैंम्प प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना बैंको के माध्यम से बीमा योजना आदि का स्टाल लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि जगदीश प्रसाद पंथी जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रभारियों के अतिरिक्त नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सभी मा0 सदस्यगण, सत्यम पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन सोनभद्र, कौशल शर्मा, नगर अध्यक्ष, उद्योग व्यापर मंडल, कृष्ण मुरारी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष न0पा0प0, श्रीमती पुष्पा सिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भा0ज0पा0, मनोज सोनकर, रतनलाल गर्ग जी, संजय जायसवाल जी, पूर्व नगर अध्यक्ष भा0ज0पा0नगर पालिका के कर्मचारीगण संत कुमार सोनी, सुजीत कुमार, आकाश रावत, राम बिलास गुप्ता, सुश्री खुशबू मिश्रा, पारा गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, सैयद तौसीफ अहमद, नीरज कश्यप, प्रिंस सोनकर, सूरज मिश्रा, रजनीश राय, ओम प्रकाश, रंजीत प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई