सोनभद्र( अरविंद दुबे, गिरीश तिवारी) – अब अयोध्या में सोनभद्र के भिखारी बाबा नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ, रामकथा एवं आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी कराएंगे। इसके लिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। आगामी 17 जनवरी से कलश यात्रा के साथ विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो जाएगी, जिसका समापन 25 जनवरी को 11 आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी के साथ होगा। अयोध्या, हरिद्वार,उज्जैन, वृंदावन, वाराणसी एवं प्रयागराज से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे। पर्यावरण संरक्षण हेतु जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से यज्ञ में आहुति दी जाएगी। प्रतिदिन विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज एवं महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ, रामकथा एवं 11 आदिवासी गरीब कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए 15 दिसंबर 2023 को मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या में धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 17 जनवरी को कलश यात्रा मणिराम छावनी से चलकर हनुमानगढ़ नगर होते हुए सरजू नदी पहुंचकर 21 कलश में जल भरकर कन्याओं और महिलाओं द्वारा यज्ञ मंडप लाया जाएगा, जहां कलश स्थापना व अग्नि प्रवेश के साथ ही विराट रूद्र महायज्ञ शुरू होगी। आचार्यगण राधेकृष्ण तिवारी, गोपाल धर, ओमधर त्रिवेदी, रेवती तिवारी एवं राजेश कुमार पाठक द्वारा विराट रूद्र महायज्ञ एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। वहीं जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से पर्यावरण संरक्षण हेतु यज्ञ में आहुति दी जाएगी। प्रतिदिन कथा व्यास ललित जी महाराज एवं लीलानंद जी महाराज द्वारा रामकथा का पान कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चलेगा, ताकि श्रद्धालु कथा श्रवण के साथ ही प्रसाद भी ग्रहण कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि 11 आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी अंतिम दिन 25 जनवरी को होगी। कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज, अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज, जगतगुरु राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या, महामंडलेश्वर हरिहरानंद जी महाराज अमरकंटक, प्रयागराज के महंत बलबीर गिरी जी महाराज के साथ ही हरिद्वार, उज्जैन और वाराणसी से भी संत आएंगे। उधर भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट एवं शिवशक्ति महिला मंडल के पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। जिसमें संत रामनिवास शुक्ल, आचार्य रेवती तिवारी, संरक्षक डाक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर, संरक्षक राजेश कुमार पाठक, सालिक राम साहू, संरक्षिका सुशीला पाठक, महामंत्री चिंता मौर्य , संरक्षिका विमला देवी, अध्यक्ष किरन मोदनवाल, साध्वी कृष्णावती, संगीता, पवन गुप्ता, दीनदयाल केसरी, अजय कुमार सिंह, परमानंद जी महाराज आदि शामिल हैं। भिखारी बाबा ने बताया कि ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल का भी वितरण किया जाएगा। भिखारी बाबा ने अयोध्या में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।




Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित