रिपोर्ट अरविंद दुबे
सोनभद्र: बीते करीब दो दशक से चोपन काली मन्दिर में प्रति वर्ष 30-31 जनवरी को होने वाला श्री अखंड हरिकीर्तन इस वर्ष से नियत तिथि पर नहीं होगा। इस कार्यक्रम में बदलाव करते हुए मन्दिर समिति ने इसे अब प्रति वर्ष अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए जय माँ काली सेवा समिति के महामंत्री सोहन यादव एंव कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों मंदिर समिति की बैठक अध्यक्ष हीरा लाल वर्मा जी की अध्यक्षता में हुई थी। समीक्षा के दौरान विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 30-31 जनवरी को प्रतिवर्ष होने वाला अखंड हरिकीर्तन स्थगित कर उसके स्थान पर श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के एतिहासिक अवसर पर प्रतिवर्ष 22 जनवरी को भव्यता के साथ मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में श्री राम लला विराजमान हो रहें हैं। इसी एतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए ही काली मंदिर के कार्यक्रम की तिथि में बदलाव किया गया है।
जाने कार्यक्रम की क्या है रूप रेखा
सोनभद्र: चोपन काली मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 22 जनवरी सोमवार को दिन 11 बजे से 2 बजे तक तीन घंटे का हरिकीर्तन और 2 से शाम 5 बजे तक संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात् आरती- हवन के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। देर शाम पूरा मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से दीपोत्सव की अनुभूति करायेगा। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा। मंदिर समिति के सभी सदस्यों और धर्म प्रेमी नगरवासियों से कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित