दुद्धी(रवि सिंह) –स्थानीय क़स्बे केवार्ड न 05 सब्जी मंडी में मीट मुर्गा ,मछली कारोबारियों के दुकानों पर नगर पंचायत प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी गुरुवार की शाम 5 बजे से बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया ,जिससे मीट कारोबारियों में असंतोष की स्थिति देखी गयी वहीं मीट मछली मुर्गा व्यापारियों का कहा कि बगैर स्थान दिए हमारे रोजी रोटी पर कहर ढा दिया गया | जो सरासर अन्याय है ,इसके साथ ही कई सब्जी विक्रेताओं के दुकानों पर भी बुलडोजर चलाकर क़स्बे में सड़क किनारे पटरियों पर अतिक्रमण को भी हटवाया गया | वहीं कुछ मीट मछली मुर्गा व्यवसाययों का कहना था कि हम सब अपने क्रयसुदा भूमि पर मड़ई बनाकर जीवन यापन करते थे, लेकिन उसे भी नगर प्रशासन के द्वारा तोड़ फोड़ दिया गया, इस दौरान इओ रामसमुख , कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी , क़स्बा इंचार्ज आशीष पटेल के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे|इस मामले में जब पत्रकारों ने इओ का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बयान देने से इनकार करते हुए जानकारी लिखित में मांगने पर देने की बात कही|


Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित

