शशांक मिश्रा को यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने पर  खुशी

Share

(रिपोर्ट आलोक तिवारी/गिरीश तिवारी)

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के पिछले दिनों हुए चुनाव में सोनभद्र जिला अध्यक्ष के पद पर शशांक मिश्रा ने एक तरफा जीत दर्ज की जनपद से कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें शशांक मिश्रा ने सबको पछाड़ते हुए 1707 मत पाकर विजय हासिल की वही सूरज वर्मा 231वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे राधेश्याम पटेल 211 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे विधानसभा अध्यक्षों के चुनाव में राबर्ट्सगंज से गौरव ओझा 938  वोट पाकर विजई हुए और अंशू मद्धेशिया 276वोट पाकर उपाध्यक्ष हुऐ घोरावल विधानसभा अध्यक्ष पद पर प्रदीप चौबे 156 मत पाकर विजई हुए ओबरा विधानसभा अध्यक्ष पद पर राय सिंह 44मत पाकर विजय हुए दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियाज़ अहमद 15 मत पाकर विजई हुए यूथ कांग्रेस के सभी विजय प्रत्याशियों  को जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के तरफ से बधाई दी गई स्वागत समारोह में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पद पर विजई शशांक मिश्र को माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया गया स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि यूथ कांग्रेस में चुनाव लड़कर विजय श्री प्राप्त करना सभी के लिए गर्व की बात होती है हम शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से शशांक मिश्रा जी एवम उनकी टीम को बधाई देते हैं और यह आशा ही नही पुर्ण विश्वास हैं कि सोनभद्र में यूथ कांग्रेस को एक नई ऊर्जा और नया जोश भरने का काम शशांक मिश्रा जी करेंगे l पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद ने कहा कि हम सभी को शशांक मिश्रा की जीत पर गर्व है संगठन में इनका कार्य अति उत्साह जनक है चुनाव जीतकर इनका उत्साह परवान चढ़ेगा और संगठन को मजबूती प्रदान होगी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र पासवान ने कहा कि एक बहुत ही नेक इंसान और ऊर्जावान साथी का जिला अध्यक्ष पद पर जीत के आना आने वाले समय के लिए कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत की पट कथा लिखेगा, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री जगदीश मिश्रा ने कहा कि ऊर्जावान साथियों का संगठन में चुनाव जीत के आना कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है, वही राजेश द्विवेदी जी ने कहा कि नौजवानों की नई फौज शशांक मिश्रा के नेतृत्व में तैयार होगी जो विरोधियों को धूल चटा देगी, गोपाल स्वरूप पाठक ने कहा कि हम सभी ने शशांक मिश्र को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सोनभद्र के जिला अध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए देखा है और उनकी ऊर्जा यूथ कांग्रेस को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। स्वागत समारोह सम्मान में शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी प्रदेश सचिव इंजीनियर जितेंद्र पासवान पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश द्विवेदी, गोपाल स्वरूप पाठक, जिला कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा , बेबी सिंह,यूथ कांग्रेस के रोहिल मिश्रा, मृदुल मिश्रा, सनी शुक्ला, गुंजन श्रीवास्तव, विशिष्ट चौबे, प्रदीप चौबे, रेखा सिंह, मोहम्मद सद्दाम आदि लोग उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *