अरविंद दूबे/गिरीश तिवारी
सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अजीत खरवार के द्वारा प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान अजीत खरवार ने कहा कि कि देश-प्रदेश का युवा आज दर-दर की ठोकरे खाने को विवश है सोनभद्र के अंदर जहां एक तरफ कांग्रेस के समय में इतनी कंपनियों का शिलान्यास हुआ वह अपने दायित्व को भूल चुकी हैं क्योंकि यहां का स्थानीय नौजवान भी दर-2 के ठोकर खाने को विवश है उसको वहां वरीयता नहीं मिल रही है उनके हक की लड़ाई हम सभी लोग मिलकर लड़ेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ताओ ने कहा कि ” जिस ओर जवानी चलती है- उस ओर जमाना चलता है” आज देश का नौजवान किस ओर जा रहा है हम सभी को ये समझने की बहुत जरूरत है और वह अपना भविष्य अंधकार में देख रहा है, हम सभी लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि हमारे जनपद से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में उत्तर प्रदेश छात्र संघटन के पूर्व-अध्यक्ष रहे अभिषेक चौबे का भी नाम गया है, जिले के नौजवानों को प्रदेश के दो युवा नेताओं के साथ काम करने का मौका मिलेगा और उनकी आवाज आगे तक जाएगी और उनका अधिकार मिलेगा। नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए बोले की हम सभी युवा साथी मिलकर उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे जिले का नौजवान हमारे साथ आए।


और हम सभी लोग मिलकर नौजवानों का अधिकारों को दिलाने का काम करेंगे यह हम सभी का दायित्व है कि जिले का नौजवान कैसे मजबूत होगा, विधानसभा अध्यक्ष घोरावल अनिल चौबे ने कहा कि जहां एक ओर रोजगार नहीं है वहीं दूसरी तरफ नौजवानों के लिए कोई भी ऐसी व्यवस्था सामने नहीं दिखती कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके इस पर सरकार को काम करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ओबरा राय सिंह पनिका ने कहा कि ओबरा विधानसभा में स्थित कंपनिया जो कांग्रेस के समय बनी है उसमें ओबरा दुद्धी के अनुसूचित जाति/जनजाति के युवाओं को वरीयता नहीं मिल रही है केवल यहां के स्थानीय लोग कंपनी से निकलने वाले धुएं से बीमारी ग्रस्त हो रहे हैं लेकिन उनका लाभ निचले वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है और उनका विकास रुका हुआ है। इस मौके पर राबर्ट्सगंज विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मिथिलेश पासवान, राम बाबू, घोरावल विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश चंद्रवंशी, महासचिव विधानसभा घोरावल युवा कांग्रेस मिथिलेश कुमार संजय कुमार शर्मा, नीतीश रघुवंशी,नीरज कुमार, सोहन,छोटू मौजूद रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता