एक्ट्रेस पूनम पांडेय का निधन, जाने क्या है सर्वाइकल कैंसर

Share

पब्लिक भारत न्यूज डेस्क: बॉलीवुड की चमकती हुई सितारा एक्ट्रेस पूनम पांडेय का निधन हो गया है। पूनम पांडेय कई फिल्मों के अलावा कई बार विवादों में भी आ चुकी थी। वह फिल्मों के अलावा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती थी। अभी वह 32 वर्ष की थीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडेय सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। घटना के बाद पूनम पांडेय के एक्ट्रेस के चाहने वालों के बीच शोक का माहौल है। पूनम पांडे एक्ट्रेस कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप का भी हिस्सा रह चुकी हैं। पूनम पांडेय साल 2011 में सबसे ज्यादा चर्चा में आई थी, जब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के दौरान उन्होंने विवादित बयान दिया था। इसके बाद उन्होंने कई बयान भी दिए थे। पूनम पांडेय के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने करियर ज्यादा लंबा नहीं था। एक्ट्रेस ने साल 2013 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। पूनम पांडेय की डेब्यू फिल्म नशा थी। उनकी यह फिल्म भी काफी चर्चा और विवादों में रही थी। नशा के बाद पूनम पांडेय लव इस पॉइजन, मालिनी एंड कंपनी, आ गया हीरो और द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद वह कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा बनीं। यह शो साल 2022 में आया था। लॉकअप में भी पूनम पांडेय चर्चित कंटेस्टेंट रहीं। पूनम पांडेय ने खतरो के खिलाड़ी 4 में भी कंटेस्टेंट थीं। उल्लेखनीय है की पूनम ने साल 2020 में सैम बॉम्बे से शादी की थी। हालांकि उनकी शादी लंबी नहीं चली। पूनम ने कुछ ही दिन में सैम बॉम्बे को छोड़ दिया और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस तक दर्ज करवाया था। वर्ष 2020 में पूनम की शिकायत पर सैम बॉम्बे को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। पूनम पांडेय
ने सैम बॉम्बे से साल 2020 में शादी की थी और हनीमून के दौरान गोवा में सैम बॉम्बे ने पूनम पांडे से मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस में पूनम ने पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था और सैम बॉम्बे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एक-एक करके फिल्म स्टारों की हो रही मौत के बाद उनके प्रशंसकों में काफी मायूसी देखी जा रही है।

सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं की मौत ज्‍यादा?

पब्लिक भारत न्यूज डेस्क: सर्वाइकल कैंसर देश में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे खतरनाक कैंसर है। जिसकी वजह से हर साल हजारों महिलाओं की जान चली जाती है। जब तक कोई भी मरीज इसे समझ पाता तब तक वह गंभीर हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है। सूत्रों की माने तो इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की भारत को लेकर रिपोर्ट बताती है कि भारत में हर साल करीब 1 लाख 30 हजार महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर डिटेक्‍ट होता है और इनमें से हर साल करीब 74 हजार महिलाओं की जान चली जाती है जो कि संक्रमण का लगभग 62 फीसदी है। ऐसे में यह ब्रेस्‍ट कैंसर के बाद दूसरा सबसे ज्‍यादा प्रभावित करने वाला और भारत का पहला सबसे ज्‍यादा मृत्‍यु दर वाला कैंसर है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *