अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके में एक खूंखार पत्नी व उसकी बहन की हैरान कर देने वाली खौफनाक करतूत सामने आई है। जहां एक दबंग पत्नी ने अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर अपने पति को गाली देने के चलते मारपीट करते हुए जमकर पिटाई की। पत्नी और साली के द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के बाद गम्भीर रूप से घायल हुआ पति लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा। पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए पत्नी एवं बड़ी साली के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल पति को मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसका उपचार जारी है, तो वहीं पुलिस ने पति के ऊपर हमला बोलने वाली खूंखार पत्नी और साली के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तलाश में जुट गई है। बताया गया कि पुरा मामला सासनी गेट इलाके के बिहारीपुर गली नंबर 8 का है। जहां एक पत्नी ने अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए खून से लथपथ कर लहूलुहान कर दिया। पत्नी और साली के द्वारा की गई पिटाई के बाद घायल पति लक्ष्मण पुत्र सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसका और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद की सूचना उसके द्वारा फोन कर बड़ी साली नीतू को दी ओर आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी ने साली से कहा कि मेरे पति के द्वारा तुझको गाली दी गई है।यही वजह है कि इसके बाद उसकी बड़ी साली नीतू उसके घर पहुंची और बिना कुछ कहे सुने गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी के साथ मिलकर उसके ऊपर पाइप और ईट से हमला बोलते हुए मारपीट कर बेरहमी के साथ पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान जब उसने अपनी पत्नी और साली के चुंगल से अपने आप को छुडाने की कोशिश की तो दोनों ने पकड़कर उसके सिर पर ईटो से प्रहार करना शुरू कर दिया। सिर पर ईटो से किए गए प्रहार के बाद वह लहूलुहान होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया पत्नी और साली के द्वारा मिलकर की गई पिटाई के बाद पीड़ित थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए अपनी पत्नी और साली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर लिखित शिकायत दी।गाली देने के चलते पत्नी और साली द्वारा की गई मारपीट में लहूलुहान हुए पति को पुलिस ने गंभीर हालत में मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है, तो वही पुलिस पति पर हमला बोलने वाली पत्नी और साली को तलाश करते हुए कार्रवाई कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग