(रिपोर्ट संजय सिंह)
सोनभद्र। चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चुर्क के वार्ड नंबर 7 में खोली गई देसी शराब की दुकान का वार्ड की महिलाओं ने विरोध करते हुए हंगामा किया। उनका कहना है कि इससे अगल बगल का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने शराब की दुकान हटाने की मांग की है वार्ड नंबर 7 में कुछ दिनों पहले देसी शराब की दुकान खुली है सोमवार को वार्ड की कुछ महिलाओं ने वार्ड सदस्य की अगुवाई में वहां पहुंचकर हंगामा किया अनिता देवी राधा देवी,शिव,देवी,उर्मिला शर्मा,आदि का आरोप है कि वार्ड नंबर 7में दुकान खुलने से महिला व युवतियों का यहां से निकलना मुश्किल हो गया है शराब पीकर शराबी आए दिन मारपीट करते रहते हैं तथा महिलाओं के साथ अभद्रता भी करते हैं जिससे महिलाओं का वहां से गुजरना दुश्वार हो जाता है इधर कुछ दिनों से उसे दुकान से महिलाएं भी शराब पीना शुरू कर दी हैं जिससे गली मोहल्ले में उनके द्वारा अभद्रता भी की जाने लगी है दो साल पहले भी दुकान खोली गई थी, लेकिन तभी से इसका विरोध होता रहा है अधिकारिओं ने वार्ड नंबर 7 में स्थापित दुकान को हटाने का आश्वासन दिया था जबकि वार्ड नंबर 7 में स्थापित दुकान शासनादेश के अनुसार भी गलत तरीके से खोली गई है।

शासनादेश के अनुसार मंदिर के आसपास कोई भी शराब की दुकान नहीं रहनी चाहिए लेकिन उसे शराब की दुकान के तीन तरफ से मंदिर है जो कि वह मंदिर मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थित है उस मंदिर में प्रतिदिन महिलाएं पूजा करने जाती हैं वहीं शराब की दुकान पर शराबी शराब पीकर महिलाओं के संग छींटाकसी करते हैं महिलाओं ने दुकान को हटाने की मांग की है। आबकारी श शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं का कहना है दुकान को बंद करने के लिए हम लोग जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक था आबकारी विभाग को ज्ञापन भी देंगे यदि ज्ञापन देने के बाद ही कोई कार्रवाई नहीं होती है तब हम लोग रोड पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे हंगामा करने वालों मेंअनिता देवी राधा देवी,शिव,देवी,उर्मिला शर्मा, रिंकी देवी,गीता देवी,सोनी देवी,सुनीता राय, इंद्रावती,रानी,पार्वती देवी,चन्द्रकला, कैलाशी देवी,मोहित गुप्ता,विशाल सिह,विजय कुमार, कमलेश कुमार आदि शामिल रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित