सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर निवासी एक 16 वर्ष की नाबालिक बालिका द्वारा अपने पिता पर प्रताड़ित किए जाने के संबंध में आज एक शिकायती प्रार्थना पत्र लिख कर जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुयी बालिका ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता अलग-अलग रहते हैं और बालिका वर्तमान समय में अपने पिता के साथ रह रही थी बालिका के पिता द्वारा जबरन बालिका को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके लिए बालिका स्वयं अपने सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जिलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाने के लिए उपस्थित हुई। डीएम के निर्देश पर तत्काल जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा बालिका को संरक्षण एवं सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को निर्देशित किया गया। राबर्ट्सगंज नगर की एक किशोरी ने आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपने ही पिता पर अनेक प्रकार के शोषण करने का आरोप लगाई हैं। शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा तत्काल बालिका को सुरक्षा प्रदान की गई इसके साथ ही बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। टीम ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समय प्रस्तुत कर समिति के आदेशानुसार नाबालिक बालिका को बाल गृह बालिका इंद्रपुरी कॉलोनी में आवासित करा दिया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडेय ने बताया कि बालिका वर्तमान समय में विशेष कुछ जानकारी नहीं दे पायी है। जिसके संबंध में बालिका की काउन्सलिग एवं प्रकरण के सम्बंध मे जाँच कराने के उपरांत ही नियमानुसार विधि कार्यवाही भी की जाएगी। डीएम को दिए शिकायती पत्र को लेकर जब बाल संरक्षण अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि राबर्ट्सगंज नगर की एक किशोरी ने आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपने ही पिता पर कई प्रकार से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है जिसे देखते हुए उसे बालिका गृह में रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने अभी बताया कि बलिका अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती। किशोरी कक्षा 9 में पढ़ रही है उसने पढ़ाई करने के लिए अपेक्षा की जिसे देखते हुए उसे पढ़ाई से संबंधित अन्य वस्तु अभी उपलब्ध कराई गई। परिवार के साथ रहने के लिए उसे परिवार से काउंसलिंग करते हुए रहने की उसकी व्यवस्था की जाएगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित