खड्डे में मिट्टी खुदाई करते समय टीला धसका, तीन की दर्दनाक मौत

Share

सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर में बड़े हनुमान मंदिर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी भसक गई जिसमें तीन लोगों की दबाकर मौके पर मौत हो गई जबकि अंदर और लोगों के फंसे होने का अंदेशा होने के कारण पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन मृतकों में दो महिला व एक पुरुष बताया जा रहे हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई जिसमें घर की पुताई करने के लिए कुछ लोग सफेद मिट्टी(छुई मिट्टी) निकल रहे थे, दरअसल या मिट्टी जमीन के अंदर मिलती है और सुरंग की तरह गड्ढा खोदकर इस मिट्टी को ग्रामीण निकालते हैं यह सफेद मिट्टी से घर के पुताई का काम किया जाता है। इस मामले को लेकर मृतक के परिजन रामकुमार गुर्जर ने बताया की शादी विवाह का समय आ रहा है जिसको देखते हुए घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी लेने के लिए कुल चार लोग आए हुए थे और मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे इसी दौरान कोल फील्ड में हैवी ब्लास्टिंग के वजह से मिट्टी दलक गया जिससे खड्डे का दरार भसक गया और 4 लोग उसमें दब गए जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वही इस संबंध में  क्षेत्रधिकारी पिपरी अमित कुमार ने बताया कि दोपहर लगभग 1:30 बजे यह सूचना प्राप्त हुआ कि अनपरा थाना क्षेत्र के झिंगुरदहा बड़े हनुमान मंदिर के पास सटे पहाड़ी के पास से सफेद मिट्टी की खुदाई ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी । सीओ पिपरी ने बताया कि मिट्टी की अच्छी क्वालटी होने के बजह से लिपाई-पुताई के लिए दूर-दूर से ग्रामीण आते है ऐसे ही आज ओबरा क्षेत्र से भी ग्रामीण आये थे और मिट्टी निकाल रहे थे इसी दौरान मिट्टी दरक गयी जिसमे 4 लोग दब गए एक व्यक्ति आंशिक रूप से दबा था जिसको निकल कर अस्पताल भेज दिया गया जबकि 3 लोगो को जे सी बी की मदद से मिट्टी निकाल कर बाहर किया गया जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मालवा हटाने का कार्य जारी

सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र में दोपहर तीन बजे के करीब अचानक से सुरंगनामा ढूहे की दिवारें ढह गई और उस मलबे में चार-पांच मजदूर दब गए। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटवाकर चार को बाहर निकाला जिसमें दो महिलाओं सहित तीन की मौके पर मौत हो चुकी थी। वहीं, एक व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल था, उसे तत्काल उपचार के लिए अनपरा क्षेत्र के डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। वहीं, मौके पर एक-दो और लोगों के दबे होने की आशंका जताए जाने पर, जेसीबी के जरिए मलबा हटाए जाने का काम जारी था।

इनकी-इनकी हुई मौत, इन्हें पहुचाया गया 

सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र में हुई घटना में जहां ओबरा थाना क्षेत्र के नदहरी निवासी रमेशरी देवी 45 वर्ष पत्नी केशव, लोला उर्फ शिवकुमारी 35 वर्ष पत्नी विजय गुप्ता और रामसूरत भारती 50 वर्ष पुत्र रामप्यारे की मौके पर ही मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं, नदहरी गांव के ही रामजतन गुप्ता 40 वर्ष पुत्र राममूरत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जहां मौके पर अफरातफरी के साथ ही, कोहराम की स्थिति बनी हुई है। वहीं, और कोई तो मलबे में नहीं दबा रह गया, इसको लेकर पुलिस जेसीबी के जरिए, ढहे ढूहे के मलबे को हटवाने में लगी हुई है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *