सोनभद्र : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी अब नहीं कर पाएंगे घटतौली।

Share

संवाददाता -गिरीश तिवारी,रवि सिंह

तहसील मुख्यालय पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन और ई-पॉस मशीन की खेप पहुची ।

दुद्धी, सोनभद्र।बहुत जल्द राशन कार्ड धारकों को घट तौली से राहत मिलने की संभावना हैं। खाद एवं रसद विभाग ने आपूर्ति विभाग से मिलकर तैयारीयो में जुटा हुआ हैं। मार्च माह से यह व्यवस्था दुद्धी तहसील क्षेत्र में लागू करने की योजना हैं।राशन की दुकानों से अब कार्डधारकों को तौल के अनुरूप राशन मिल सकेगा। पूर्ति विभाग की ओर से खाद्यान्न की घटतौली को रोकने के लिए राशन विक्रेताओं को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन व ई-पॉस मशीन का वितरण किया गया।
पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि सभी कोटेदारों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन और ई-पॉस मशीन की खेप दुद्धी आ चुकी हैं, जिसे कचहरी परिसर स्थित कोषागार भवन में रखवा दी गई हैं।उन्होंने बताया कि दुद्धी तहसील के लिए 235 मशीन प्राप्त हुई हैं बहुत जल्द मशीन को चलाने के कोटेदारों को प्रशिक्षण देकर मशीन सुपुर्द कर दी जाएगी।ट्रेनर द्वारा मशीन खोलने, चलाने, तौल करने, अंगूठा लगाने, बंद करने आदि की जानकारी देते हुए स्क्रीन के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी।यूनिट के हिसाब से पूरा खाद्यान्न तौलने के बाद ही उपभोक्ता का अंगूठा मशीन में लग सकेगा। अगर उपभोक्ता को यूनिट से कम खाद्यान्न दिया जा रहा है, तो उसका अंगूठा मशीन नहीं लेगी।उन्होंने बताया कि इससे घटतौली पर अंकुश लगेगी और कार्ड धारकों उनके पूरे यूनिट का पूर्ण खाद्यान मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *