संवाददाता -संजय सिंह
चुर्क,सोनभद्र
चुर्क चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव का स्थानांतरण शासन ने विगत दिनों राबर्ट्सगंज थाने पर कर दिया था। जिसके चलते आज शनिवार को चौकी चुर्क परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित कर चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई दी गई। इस गरिमामयी सादे समारोह के प्रारंभ में अजय श्रीवास्तव को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात थाना पुलिस स्टॉफ़ एवं सम्मानित नागरिको की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
विदाई समारोह के मौके पर उप निरीक्षक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि, चुर्क चौकी क्षेत्र के लोगों से मुझे जो प्रेम-स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा चुर्क चौकी में सेवाकाल के दौरान हमेशा यह महसूस करता रहा कि मैं अपने गृहनगर में परिवार के सदस्यों के साथ हूँ। यहां मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। विदाई की बेला पर भावुक होते उप निरीक्षक अजय श्रीवास्तव ने विनम्रतापूर्वक कहा, मेरी सेवा में कहीं कोई कमी रह गई हो, भूलवश मैंने कोई गलती कर दी हो या फिर दायित्व के निर्वाहन के दौरान मेरे कारण आपको परेशानी हुई हो तो उसके लिए कृपया मुझे क्षमा कर दें। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए थाना स्टॉफ को पूरी कर्मठता के साथ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि शासकीय सेवा में तबादला होना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं जहां भी रहूंगा आप लोगों से सदैव जीवंत सम्पर्क बनाएं रखुंगा विदाई समारोह में स्थानीय पत्रकार, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, अरुण सिंह प्रधान प्रतिनिधि हरहुआ, जितेंद्र वाल्मीकि प्रधान प्रतिनिधि कुरा, मार्कण्डेय सिंह प्रधान वार, गुल्लू सरदार, एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ पुलिस चौकी चुर्क का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित